ब्रिटेन के एक मंत्री ने आज कहा कि मैनचेस्टर कंसर्ट बम धमाके के बारे में जानकारियां ब्रिटेन द्वारा जारी किये जाने से पूर्व ही अमेरिकी मीडिया में लीक होना ‘झल्लाने’ वाला है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों से इस बारे में बात की थी। गृह मंत्री अंबर रड ने बीबीसी रेडियो से कहा, ‘‘ब्रिटिश पुलिस इस बात को लेकर बेहद स्पष्ट है कि कामकाजी अक्षुण्णता को बचाने के क्रम में वे सूचनाओं के प्रवाह को नियंत्रित करना चाहते हैं। इसलिये यह झल्लाने वाला है अगर यह सूचना किसी और स्रोत से जारी होती है और मैंने अपने दोस्तों को यह बात बहुत साफ तौर पर बता दी है कि यह दोबारा नहीं होना चाहिये। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी अधिकारियों ने जांच से समझौता किया, उन्होंने कहा: मैं उतना आगे नहीं जाऊंगी। ‘लेकिन मैं यह कह सकती हूं कि स्थिति उनके सामने पूरी तरह से स्पष्ट है और यह फिर से नहीं होना चाहिये।
आपको बता दें कि मैनचेस्टर आत्मघाती हमले में 22 निर्दोष लोगों की मौत के गुनाहगार की पहचान सलमान आबिदी की रूप में हुई है, हमलावर यूनिवर्सिटी में बिजनेस का ड्रॉप आउट छात्र था। इस्लामिक लीबियन परिवार से संबंध रखने वाला सलमान ब्रिटेन के तीसरे सबसे बड़े शहर मैनचेस्टर में ही पैदा हुआ था। एक न्यूजपेपर ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘आरोपी फाइनेंशियल टाइम्स में सिक्योरिटी सर्विस में काम करता था जोकि हाल के वर्षों में कट्टर इस्लामी बन गया।’ सूत्रो के अनुसार 22 साल का आबिदी क्षेत्रिय मस्जिद में नमाज अता करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी का पिता एक जाना-माना धार्मिक व्यक्ति है जोकि उसी मस्जिद में कभी-कभी नमाज पढ़ाता है। डेली टेलीग्राफ न्यूजपेपर के अनुसार आबिदी का परिवार करीब दस सालों से दक्षिणी मैनचेस्टर में रह रहा था। वहीं मैनचेस्टर हमले के बाद पुलिस बल ने आबिदी के घर बीते मंगलवार (23 मई, 2017) छानबीन की जहां विस्फोटक बरामद हुआ।
