40 साल के एक आदमी ने लंदन में प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के केनसिंगटन महल के सामने जान दे दी। माना जा रहा है कि आदमी मानसिक रूप से परेशान था। आदमी की बिगड़ती हालत को देखते हुए मेडिकल टीम को बुलाया गया लेकिन जब तक मेडिकल टीम मौके पर पहुंची आदमी मर चुका था।

मंगलवार दोपहर को सेंटर लंदन हॉस्पिटल ने आदमी के मरने की सूचना स्कॉटलैंड यार्ड को दी। पुलिस आदमी की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को सुरक्षा या आतंकवाद से जोड़कर देखने की आवश्यकता नहीं है और ना ही यह किसी प्रकार के प्रोटेस्ट में दी गई जान है।