मालदीव के संसद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। उस वीडियो में सत्ता दल और विपक्ष दल के सांसद एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं। आलम ये है कि लात घूंसे चलाए गए हैं, गला दबाने की कोशिश हुई है और बुरी तरह घसीटा भी गया है। ये सबकुछ संसद के अंदर होता रहा और कई लोग बस मूक दर्शक बन देखते रहे।
असल में रविवार को मालदीव संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। उस सत्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का जो कैबिनेट बना है, उसको मंजूरी दिलवाने के लिए उस सत्र को बुलाया गया। लेकिन वहां पर विचारों का ऐसा मतभेद हुआ कि सरकार और विपक्ष के नेता एक दूसरे से भिड़ गए। शुरुआत में जो जुबानी जंग लगी, देखते ही देखते मारपीट तक की नौबत आ गई।
सत्तारूढ़ गठबंधन पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) और विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के बीच ये झड़प हुई थी। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक शख्स को घेरकर बुरी तरह पीट रहे हैं। उसकी गर्दन पर अपना घुटना रख रहे हैं। काफी देर तक ऐसे ही मारपीट चलती रही और बड़ी मुश्किल से विवाद को ठंडा किया गया।
वैसे इस समय मालदीव, भारत के साथ चल रहे अपने तनातनी की वजह से चर्चा में बना हुआ है। आलम ये है कि मालदीव के पर्यटन पर जबरदस्त असर पड़ा है। हजारों भारतीयों ने अपनी मालदीव टिकट कैंसिल की है जिस वजह से वहां की इकोनॉमी चरमरा गई है। इस समय मालदीव इस नुकसान की भरपाई के लिए चीन से मदद मांग रहा है। ये समझना जरूरी है कि मालदीव की ऐसी हालत इसलिए हुई है क्योंकि उसने भारत का अपमान किया था, लक्षद्वीप को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी की थी। उसका जवाब ही ये कूटनीतिक कार्रवाई रहा जिसका हर्जाना अभी भी मालदीव भुगत रहा है।