मलेशियाई कैबिनेट के एक मंत्री ने स्वीकार किया है कि प्रधानमंत्री नजीब रजाक ही वह रहस्यमय अज्ञात अधिकारी थे जिसके बारे में अमेरिकी न्याय विभाग ने राजकोष में बड़े स्तर पर हेराफेरी के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया था। यह स्वीकृति इस संदेह की पुष्टि करती है कि जुलाई में दायर किए गए एक मुकदमे में जिस ‘मलेशियाई अधिकारी 1’ का नाम लिया गया था वह नजीब ही थे। मुकदमे में कहा गया था कि यह अधिकारी राजकोष से बड़ी रकम का हेरफेर करने के मामले में शामिल था। नजीब ने अभी तक तक इस अज्ञात अधिकारी को लेकर किसी तरक की टिप्पणी नहीं की थी। उन्होंने पिछले वर्ष घोटाले के संबंध में कार्रवाई शुरू की थी। गुरुवार (1 सितंबर) को प्रसारित हुए बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में मंत्री अब्दुल रहमान दहलान ने स्वीकार किया कि वह अज्ञात अधिकारी नजीब ही थे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, ‘यह जाहिर है कि अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा जिस कथित ‘मलेशियाई अधिकारी 1’ का नाम लिया गया था वह हमारे प्रधानमंत्री ही हैं।’ लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि नजीब ने कोई गलत काम किया है। इस स्वीकारोक्ति के बाद नजीब पर पद से इस्तीफा देने का और मुकदमे का सामना करने का दबाव बढ़ेगा।
राजकोष घोटाला मामले में मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक का नाम आया सामने
इस स्वीकारोक्ति के बाद नजीब पर पद से इस्तीफा देने का और मुकदमे का सामना करने का दबाव बढ़ेगा।
Written by एएफपी
कुआलालंपुर

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-09-2016 at 17:37 IST