मलेशिया ने शुक्रवार को कहा कि हिंद महासागर में पाया गया मलबा निश्चित रूप से बोइंग 777 का है, जिससे एमएच 370 उड़ान के लापता होने का रहस्य सुलझने की उम्मीद जगी है। यह विमान 239 लोगों के साथ एक साल पहले अपने मार्ग से लापता हो गया था। उप परिवहन मंत्री दातुक अब्दुल अजीज कपरावी ने बताया कि हिंद महासागर के रियूनियन द्वीप के पास बोइंग 777 विमान के हिस्से जैसा ही मलबा मिला है जो निश्चित रूप से उसी विमान का है। स्टार आनलाइन के अनुसार अब्दुल अजीज ने बताया कि उन्हें एमएच 370 के प्रमुख जांचकर्ता दातुक कोक सू चोन से इस एमएच 370 के बारे में सूचना मिली थी।
दुर्घटनाग्रस्त मलेशिया एअरलाइंस के विमान में कुल 239 लोग सवार थे जिनमें चालक दल के सदस्य भी शामिल थे। यात्रियों में पांच भारतीय भी शामिल थे। पिछले साल आठ मार्च को यह कुआलालंपुर से बेजिंग जाते समय लापता हो गया था। अभूतपूर्व बहुराष्ट्रीय खोजी अभियान के बावजूद विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
अजीज ने बताया कि एक मलेशियाई टीम रियूनियन द्वीप भेजी गई है। मलबे का टुकड़ा अगर मलेशिया एअरलाइंस के विमान का ही है तो यह काम कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हमने जांच व विश्लेषण (बीईए) कार्यालय से संपर्क किया है, जो नागरिक विमानन में दुर्घटनाओं की जांच के लिए फ्रांसीसी जांच संस्था है। बरनामा समाचार एजंसी के मुताबिक अब्दुल अजीज ने बताया कि हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि वे विमान के पंखे के इस हिस्से को पेरिस लाएंगे, ताकि हमारी टीम इसके सत्यापन के लिए पेरिस में उनके साथ मिलकर काम कर सकें।
रियूनियन द्वीप में पाया गया मलबा विमान के पंखे का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसके लापता विमान एमएच 370 से जुड़े होने के निष्कर्ष तक पहुंचना जल्दबाजी होगी।
कई खबरों में बताया गया है कि पंखे के इस हिस्से पर सीरियल नंबर देखा गया है। हालांकि अन्य खबरों के मुताबिक पंखे के हिस्से पर मौजूद नंबर बीबी670 के लग रहे हैं। पर स्टार आॅनलाइन की खबर के मुताबिक बोइंग फिलहाल इसकी पुष्टि कर पाने में सक्षम नहीं है।
लापता विमान के तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे आस्ट्रेलिया ने आगाह किया है कि यदि यह एमएच 370 विमान का हिस्सा है तो भी विमान को बरामद करने का कार्य दुष्कर है। परिवहन मंत्री वारेन ट्रस ने बताया कि आस्ट्रेलिया समुद्र में इस विमान को ढूंढने का काम जारी रखेगा।