जापान में 6.2 तीव्रता के भूकंप से धरती हिल गयी। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि मंगलवार को पश्चिमी जापान में 6.2 तीव्रता का प्रारंभिक भूकंप आया। एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र शिमाने प्रांत का पूर्वी भाग था। एजेंसी ने यह भी कहा कि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई थी।
एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटके शिमाने प्रांत में सुबह 10:18 बजे दर्ज किए गए। तत्काल किसी प्रकार के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। जापान के शिंदो तीव्रता पैमाने पर पश्चिमी शहर यासुगी में आए भूकंप की तीव्रता पांच से ऊपर दर्ज की गई। जेएमए ने कहा कि इसके तुरंत बाद उसी क्षेत्र में 4.5, 5.1, 3.8 और 5.4 तीव्रता के छोटे भूकंप भी आए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता थोड़ी कम यानी 5.8 दर्ज की।
Japan Earthquake: सुनामी का खतरा नहीं
प्रांतीय राजधानी मात्सुए और तोत्तोरी प्रांत के कुछ शहर समेत आसपास के शहरों में सबसे अधिक झटके महसूस किए गए। एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में था। उसने साथ ही कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप से जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। परमाणु विनियमन प्राधिकरण ने कहा कि क्षेत्र में शिमाने परमाणु बिजली संयंत्र और एक संबंधित केंद्र में कोई असामान्यता नहीं पाई गई।
पढ़ें- पूर्वोत्तर के कई राज्यों में आया भूकंप
जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप
हाल ही में उत्तर-पूर्वी जापान में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 30 लोग घायल हो गए थे और हजारों लोगों को अपने घर खाली करने पड़े थे।जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप के चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। इसके परिणामस्वरूप कुछ ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं और हजारों घरों में बिजली कट गयी थी।
जापान प्रशांत महासागर के “रिंग ऑफ फायर” के पश्चिमी किनारे पर स्थित चार प्रमुख विवर्तनिक प्लेटों के शीर्ष पर स्थित है और दुनिया के सबसे अधिक भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है। में हर साल लगभग 1,500 भूकंप के झटके आते हैं।
