लुफ्थांसा के एक विमान को उस वक्त बीच रास्ते से ही आपात स्थिति घोषित कर वापस लौटना पड़ा जब विमान में लगी कॉफी बनाने की मशीन से धुआं निकलने लगा। उस दौरान विमान में 223 यात्री सवार थे। वर्जीनिया के वॉशिंगटन डैलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला विमान एयरबस ए330-300 म्यूनिख की ओर जा रहा था। विमानन सूचना वेबसाइट एयरोइनसाइड ने बताया कि विमान एलएच-415 सिडनी से 70 मील दूर दक्षिण-पश्चिम में था तभी एक यात्री ने जलने की बू आने की शिकायत की। उसके बाद चालक दल ने ग्राउंड कंट्रोल को सूचित किया।

इसके साथ ही चालक दल के सदस्यों ने विमान को बोस्टन की ओर मोड़ दिया और 8 सितंबर को स्थानीय समयानुसार देर रात्रि 2 बजकर 6 मिनट पर डायवर्जन करने के 70 मिनट बाद विमान आपात स्थिति में उतारा गया। विमान की इमरजेंसी लेंडिंग के बाद विशेषज्ञों ने विमान का निरीक्षण किया। जर्मनी की विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में इलेक्ट्रॉनिक सामान में आग लगने जैसी बदबू आ रही थी। उन्होंने ये भी बताया कि आपात लेंडिंग के बाद विमान 16 घंटे तक बोस्टन में खड़ा रहा और उसके बाद उड़ान भरकर 18 घंटे की देरी से म्यूनिक पहुंचा। लुफ्थांसा के प्रवक्ता का कहना है कि विमान के खड़ा रहने के दौरान विशेषज्ञों ने विमान का निरीक्षण किया और अधिक गर्म हो चुकी कॉफी की मशीन से बदबू आने की पुष्टि की।