लॉस एंजिलिस के एक इलाके में आग लग जाने के कारण घनी आबादी वाले इस पर्वतीय शहर में भीषण आग का खतरा बढ़ गया है। सिल्वर लेक इलाके में रविवार (19 जून) को लगी आग में दो घरों, तीन झोपड़ीनुमा ढांचों को नुकसान पहुंचा था और कई गज की जमीन में फैले पेड़ जल गए थे, बहरहाल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
आस पास में रहने वाले लोगों ने पाइपों और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की जबकि पानी का छिड़काव करने वाले हेलीकॉप्टर से भी आग बुझाई गई और कई दमकल कर्मी आग को फैलने से रोकने के काम में जुटे थे। आग सिर्फ आठ एकड़ जमीन पर फैली थी, लेकिन इससे शहर में गर्मी बढ़ने की आशंका के मद्देनजर वहां के निवासियों को गर्म एवं शुष्क हालात के संबंध में सचेत कर दिया गया था। गौरतलब है कि ये परिस्थितियां कैलिफोर्निया से लेकर न्यू मेक्सिको के सुदूर इलाकों में तेजी से आग फैलने में मददगार हो सकती थीं।