हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकेप्रियो ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए पैसा जुटाने के लिए मंगलवार (23 अगस्त) को उनके लॉस एंजिलिस स्थित घर पर जो कार्यक्रम होने वाला था अब वे उसकी मेजबानी नहीं कर पाएंगे। उनके मुताबिक इसकी वजह यह है कि तारीखें मेल नहीं खा रही हैं। इससे पहले 41 वर्षीय अभिनेता का नाम तीन अरब डॉलर के मलेशियाई घोटाले में आ चुका है। हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक उनके सहयोगी शॉन सेश का यही कहना है कि कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करने का फैसला तारीखों के मेल नहीं खाने के कारण लिया गया है। डिक्रेप्रिया से जुड़े एक सूत्र का दावा है कि एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में बुधवार (24 अगस्त) तक वे न्यूयॉर्क में रहेंगे। वे अपने वृत्तचित्र ‘दी टर्निंग प्वॉइंट’ को सितंबर में होने वाले टोरंटो फिल्म समारोह में ले जाना चाहते हैं और फिलहाल इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं।

क्लिंटन के प्रचार अभियान के प्रवक्ता जोश श्वेरिन का कहना है कि ऐसी कोई भी बात जिसमें कहा गया है कि डिकेप्रिया को घोटाले से जुड़े होने के कारण बाहर किया गया है, वे सब ‘पूरी तरह झूठ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह कार्यक्रम उनके घर पर होता तो हमें खुशी होती। भविष्य में हम उनके साथ कुछ काम करने की उम्मीद करते हैं।’ नए मेजबान हैं जस्टिन टिंबरलेक और जेसिका बायल का सेलिब्रिटी जोड़ा। उल्लेखनीय है कि 33,400 डॉलर प्रति मेहमान वाला यह कार्यक्रम हिलेरी के लिए पैसा जुटाने का जरिया है। अब इसका आयोजन टिंबरलेक के घर पर होगा।