गुरुवार सुबह अमेरिका के पांच शहरों में देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के नग्न पुतले लगे पाए गए। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार इन पुतलों को INDECLINE (इनडेक्लाइन) नामक समूह ने लगाया था। समूह ने इसे ““The Emperor Has No B—s”” प्रोजेक्ट नाम दिया है। ये पुतले न्यूयॉर्क, सैन फ्रैंसिस्को, लॉस एंजेलेस, क्लीवलैंड और सिएटल में लगाए गए थे। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार न्यूयॉर्क सिटी स्कावयर से नग्न पुतला हटा दिया गया है क्योंकि इसे लगाने के लिए कानूनी मंजूरी नहीं ली गई थी।
पुतले लगाने वाले समूह के प्रवक्ता ने एक अमेरिकी अखबार को बताया कि इन पुतलों की प्रेरणा उन्हें हैन्स क्रिस्चयन एंडरसन की एक कहानी से मिली। कहानी में एक आत्ममुग्ध राजा एक ऐसी पोशाक पहनता है जो दरअसल होती ही नहीं है। राजा को भ्रम होता है कि उसने बहुत अच्छे कपड़े पहन रखे हैं लेकिन दूसरों को वो नंगा दिखायी देता है। प्रवक्ता के अनुसार ये पुतले “आधुनिक तानाशाह राजा और उसके पाखंड” का प्रतीक हैं।
इन पुतलों को बनाने वाले कलाकार ने वॉशिंगटन पोस्ट अखबार से कहा, “समूह ने मुझे इसलिए संपर्क किया क्योंकि मैं शैतान के पुतले बना सकता हूं। ट्रंप भी एक तरह के शैतान हैं। इसलिए मेरे लिए इन्हें बनाना संभव हो सका।” ये कलाकार अपने असली नाम की बजाय ‘जिंजर’ उपनाम से जाना जाता है। कलाकार ने अखबार को बताया कि अप्रैल में उसे ये काम सौंपा गया था और उसने हर हफ्ते 25 घंटे लगाकर इन पुतलों को तैयार किया।
कलाकार ने एक अन्य अखबार को बताया कि इन पुतलों को दो चरणों में तैयार किया गया। पहले 317 किलोग्राम का ट्रंप के आकार का छह फीट दो इंच लंबा एक मॉडल पुतला तैयार किया गया। उसके बाद इस पुतले से मोल्डिंग करके सिलकॉन के पुतले तैयार किए गए। इन पुतलों को बनाने में करीब चार लाख रुपये खर्च हुए।
Read Also: ट्रंप ने बराक हुसैन ओबामा को बताया ‘ISIS का संस्थापक’