Trump Zelensky Meeting: फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर एक अहम बैठक हुई। बैठक के बाद दोनों राष्ट्रपतियों ने इसे सकारात्मक बताया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका की ओर से पेश किए गए 20-पॉइंट प्लान पर लगभग 90 प्रतिशत सहमति बन चुकी है।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यूक्रेन को दी जाने वाली सुरक्षा गारंटी को लेकर भी 95 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। जेलेंस्की के मुताबिक, अमेरिका और यूक्रेन की टीमें अगले हफ्ते एक बार फिर मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों पर काफी सार्थक चर्चा हुई है और पिछले कुछ हफ्तों में रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए गए हैं।

राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि युद्ध समाप्त करने को लेकर अमेरिका के साथ आर्थिक पहलुओं पर भी बातचीत हुई है। वहीं ट्रंप का कहना है कि कुछ ऐसे मुद्दे अब भी हैं जिन पर सहमति नहीं बन पाई है। इनमें सबसे बड़ा मुद्दा जमीन को लेकर है।

असल में, रूस इस समय यूक्रेन के दो प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा किए हुए है। राष्ट्रपति ट्रंप ने भी माना कि इस मुद्दे पर अभी पूरी सहमति नहीं बन सकी है। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों पर रूस का नियंत्रण पहले से ही है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल मॉस्को के पास डोनबास क्षेत्र का लगभग 75 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि लुहान्स्क क्षेत्र के करीब 99 प्रतिशत हिस्से पर रूस की पकड़ बनी हुई है।

रूस चाहता है कि यूक्रेन हर हाल में डोनबास क्षेत्र को छोड़ दे, जबकि यूक्रेन का कहना है कि इस इलाके को एक फ्री इकोनॉमिक ज़ोन बनाया जा सकता है, जहां यूक्रेनी पुलिस की निगरानी बनी रहे। इस पूरे मुद्दे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रुख समय-समय पर बदलता रहा है। सितंबर में उन्होंने संकेत दिए थे कि यूक्रेन अपनी जमीन वापस हासिल कर सकता है, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर हाल में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। पिछले चार वर्षों से जारी इस संघर्ष को लेकर कई प्रयास किए जा चुके हैं। इसके बावजूद ट्रंप प्रशासन की ओर से लगातार कूटनीतिक कोशिशें जारी हैं।

इसी कड़ी में कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर भी बातचीत की थी। हालांकि, इस बातचीत की ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। ट्रंप के मुताबिक उस कॉल में पुतिन ने इतना जरूर कहा कि वह यूक्रेन को स्थिर और सुरक्षित स्थिति में देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- ट्रंप बोले- शांति समझौता जल्द