किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मंगलवार को चीन के दूतावास के गेट पर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार में अपने आपको उड़ा लिया। विस्फोट में कईयों के मरने और घायल होने की खबर है। हालांकि, अभी तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोटक सामग्री से भरी हुई एक कार ने दूतावास में घुसने की कोशिश की, लेकिन वह गेट से टकराकर ही रह गई। उसके बाद कार में विस्फोट हो गया। जिससे कार में सवार ड्राइवर मौके पर ही मर गया। इसके अलावा दूतावास के दो कर्मचारी और एक महिला के घायल होने की भी खबर है।

अलजजीरा ने अपने रिपोर्ट में किर्गिस्तान की डिप्टी पीएम जेनीश के हवाले से लिखा है, ‘विस्फोट में केवल आत्मघाती आतंकी मारा गया है। सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।’ स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट की वजह से उनकी खिड़कियां टूट गईं और उनके घरों में दरारे आई गई हैं। एमरजेंसी सर्विस ने बताया कि चीनी दूतावास और उसके पास स्थित अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों से इमारत खाली करवा ली गई है। विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया।