कुवैत में गुरुवार (30 जून) को एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों सहित नौ एशियाई लोग मारे गए और 25 से अधिक लोग झुलस गए। देश के अग्निसेवा निदेशालय के प्रवक्ता खलील अल अमीर ने बताया कि गुरुवार (30 जून) हुई इस घटना में मरने वालों में से छह लोग एक ही परिवार के थे।

उन्होंने बताया कि आग में चार दमकलकर्मियों सहित 25 से अधिक लोग झुलस गए। आग राजधानी कुवैत सिटी के 15 किलोमीटर दक्षिण में फरवानिया उपनगर स्थित एक मकान में लगी। अल अमीर ने मारे गए लोगों की राष्ट्रीयता या पहचान के बारे में नहीं बताया। अन्य समृद्ध खाड़ी अरब देशों की तरह कुवैत में भी बड़ी संख्या में विदेशी लोग काम करते हैं जिनकी संख्या स्थानीय आबादी से भी ज्यादा हो गई है।