Khamenei Successor: ईरान और इजरायल के बीच में भीषण जंग छिड़ी हुई है। यहां भी सबसे बड़ी बात यह है कि अमेरिका ने अभी तक अपनी भूमिका स्पष्ट नहीं की है, अगर वो इस युद्ध में कूद जाता है तो उस स्थिति में ईरान की चुनौतियां कई गुना बढ़ जाएंगी। इसी वजह से अब खबर है कि ईरान के सुप्रीम लीडर Khamenei भी अपने उत्तराधिकारी के बारे में विचार करने लगे हैं।

कौन होगा खामेनेई का उत्तराधिकारी?

द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक खमेनेई एक बंकर में छिपे हुए हैं, इस समय उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि ईरानी सेना के कई बड़े मिलिट्री ऑफिसर मारे जा चुके हैं, वे उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि उनकी तरफ से तीन उन नेताओं के नाम भी सामने रखे गए हैं जो उनके उत्तराधिकारी बन सकते हैं।

1980 के बाद ईरान को सबसे ज्यादा नुकसान

जानकार मान रहे हैं कि कई सालों बाद ईरान में स्थिति काफी संवेदनशील बनी हुई है, कुछ अधिकारियों के मुताबिक 1980 के बाद ईरान को किसी हमले में सबसे ज्यादा नुकसान अब पहुंचा है। गोपनीयता की शर्त पर कुछ बड़े अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया है कि ईरान इस समय अलग-अलग स्थिति के लिए खुद को तैयार कर रहा है। वो इस बारे में भी सोच रहा है कि अगर अमेरिका इस युद्ध में सक्रिय होता है, तब किस प्रकार से लड़ने की तैयारी करनी होगी।

इसी स्थिति की वजह से ईरान के सुप्रीम लीडर खमेनेई अब अपने उत्तराधिकारी के बारे में सोचने लगे हैं। अभी के लिए तो खबर है कि तीन नेताओं को चुना गया है, अब एक्सपोर्ट की कमेटी को उन्हीं में से किसी को उत्तराधिकारी के रूप में चुनना होगा। यह प्रक्रिया भी कई महीने ले सकती है।

फोन बैन, इंटरनेट सस्पेंड, ईरान की सुरक्षा

अब इस समय ईरान की चुनौती सिर्फ इजरायल की तरफ से हो रहे हमले नहीं है, उन्हें इस बात का भी डर है कि उनकी कई सीक्रेट इनफॉरमेशन लीक हो रही है और उस वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा खतरा खा चुका है। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कई अधिकारियों ने अब अपने फोन या फिर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करना छोड़ दिया है, सभी अंडरग्राउंड चल रहे हैं। इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है, पूरा प्रयास है कि हर मिशन को गोपनीय रखा जाए और दुश्मन देश तक कोई जानकारी ना पहुंचे।

ये भी पढ़ें- ट्रंप की कन्फ्यूज नीति है मिडिल ईस्ट के लिए सबसे बड़ा खतरा!