भारत और कनाडा के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। वजह हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और कनाडा की ओर से लगाए गए आरोप हैं। इस बीच खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू का ताजा बयान सामने आया है, जिसमें पन्नू ने कहा है कि यह सिर्फ शुरुआत है और ‘भारतीय जासूसी नेटवर्क सिर्फ राजनयिकों को निष्कासित करने से खत्म नहीं होगा।’ पन्नू ने उसके संगठन सिख फॉर जस्टिस के कनाडाई पीएम जस्टिन जस्टिन ट्रूडो के संपर्क में होने की बात भी कही है। यह सब पन्नू ने कनाडाई सीबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कही हैं।
पन्नू ने क्या-क्या कहा?
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सीबीसी को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि उसने कनाडा को भारत के खिलाफ जानकारियां दी हैं और उसका संगठन कनाडाई पीएम के साथ संपर्क में रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि खालिस्तानी समर्थक पन्नू अमेरिका में रहता है और उसका संगठन खालिस्तान की पैरवी करता आया है। पन्नू ने कहा कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भी उसके संगठन ने भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा के ‘जासूसी नेटवर्क’ की जानकारी कनाडा पीएमओ को दी थी।
India Canada Row: कौन है हरदीप सिंह निज्जर, जिसकी हत्या के बाद आमने-सामने आ गए भारत और कनाडा?
‘मैं भारत से नहीं डरता’
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत सरकार मेरी हत्या करवाने का प्रयास कर रही है लेकिन मैं इससे डरता नहीं हूं। पन्नू ने आगे कहा,”मैं खालिस्तान के समर्थन में हर संभव कोशिश कर रहा हूं, इसलिए अपनी सुरक्षा का ख्याल रखता हूं, मैं तय कर रहा हूं कि मैं खुद को सुरक्षित रखूं ताकि मैं खालिस्तान जनमत संग्रह को जारी रख सकूं।”
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आगे कहा कि भारत की न्यायपालिका हमेशा सिखों के लिए पक्षपाती रही है। पन्नू ने कहा कि काफी पहले दी गई जानकारी के बाद कनाडा सरकार ने यह कदम उठाया है जो की न्याय के लिए है, सिख फॉर जस्टिस के लिए है। पन्नू ने आगे कहा कि जब से हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई है, किसी सिख संगठन से भारत का समर्थन नहीं किया है।