पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस्लामिक नेता खादिम हुसैन रिजवी अपने 152 उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रहे हैं।उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा है कि अगर उन्हें एटम बम दिया जाए तो वह पूरे हालैंड को धरती से मिटा देंगे।उन्होंने यह बयान तब दिया जब कुछ खबरें आईं कि हालैंड पैगंबर मोहम्मद के कार्टूनों की प्रतियोगिता आयोजित करने की सोच रहा है। रिजवी ने कहा कि अगर हॉलैंड ने ऐसा किया तो अंजाम बुरा होगा।
रिजवी ने पाकिस्तान में तहरीक लबाइक पाकिस्तान या रसूल अल्लाह(टीएलपी) पार्टी बनाई है। मीडिया से बातचीत का उनका वीडियो पाकिस्तान के समा टीवी पर प्रसारित हुआ।
टीएलपी मुखिया ने यह बातें कराची प्रेस क्लब की ओर से पिछले सप्ताह आयोजित परिचर्चा के दौरान कहीं।दरअसल हालैंड के इस्लाम विरोधी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने जून में बयान दिया था कि वह पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टूनों की प्रतियोगिता आयोजित करना चाहते हैं। उनका यह बयान अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रायटर्स ने प्रसारित किया था।जिस पर टीएलपी चीफ रिजवी भड़क उठे और परमाणु बम मिलने पर दुनिया के नक्शे से हालैंड का नामोनिशान मिटा देने की धमकी दी। बता दें कि टीएलपी कट्टरपंथी इस्लामिक विचारधारा के नेताओं की पार्टी है।पिछले साल इस पार्टी ने ईश निंदा कानूनों में हो रहे बदलाव की जबरदस्त मुखालफत की थी।
पाकिस्तानी नेता का बयान: मुझे एटम बम दे दो, पूरे हॉलैंड को उड़ा दूंगा
पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस्लामिक नेता खादिम हुसैन रिजवी अपने 152 उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रहे हैं।उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा है कि अगर उन्हें एटम बम दिया जाए तो वह पूरे हालैंड को धरती से मिटा देंगे।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 10-07-2018 at 17:07 IST