केन्या के शहर मोमबासा में रविवार (11 सितंबर) को एक मुख्य पुलिस स्टेशन में चाकू और पेट्रोल बम से किए गए हमले में तीन महिलाएं मारी गई। अधिकारियों के मुताबिक यह एक आतंकी हमला हो सकता है। मोमबासा काउंटी पुलिस प्रमुख पीटरसन माइलो ने बताया कि तीन महिलाएं शहर के व्यस्तम पुलिस थाना में सुबह के वक्त यह कहते हुए आई थी कि वे एक चोरी के फोन के बारे में एक रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती हैं। माइलो ने मौके पर पत्रकारों को बताया कि इस प्रक्रिया में उनमें से एक ने एक पेट्रोल बम फेंका जबकि दो अन्य ने चाकू से वार किया। हालांकि ये सभी हमलावर मारे गए। वहीं, दो घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस स्टेशन की आग बुझा दी गई है और उसे सशस्त्र पुलिस ने घेर लिया है। जाचं चल रही है। मोम्बास में एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने के अनुरोध पर बताया कि तीनों महिलाएं मुस्लिम लिबास में थीं। उसने कहा, ‘यह आतंकवाद है, नि:संदेह वे किसी मिशन पर थीं।’ साउमू नामक एक चश्मदीद ने कहा, ‘महिलाएं अल्लाहू अकबर कह रही थी और उनमें से एक कुछ चीज पुलिसकर्मियों पर फेंका। मैं वहां से भाग गया।’