सुपरमॉडल केंडल जेनर व्हाइट हाउस में आयोजित ‘व्हाइट हाउस कॉरेसपॉन्डेंट्स डिनर’ में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को देखते ही उन पर मुग्ध हो गईं थीं। ‘पिपुल’ पत्रिका के अनुसार, 20 वर्षीय मॉडल ने बताया कि वह अक्सर जब भी मशहूर हस्तियों से मिलती हैं तो जल्दी सामान्य नहीं हो पातीं और जब ‘व्हाइट हाउस कॉरेसपॉन्डेंट्स डिनर’ में उनका आमना सामना अमेरिका के शीर्ष नेता से हुआ तो वह शर्मा गईं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऐसी शख्सियतों को देखकर अक्सर मुग्ध हो जाती हैं, उन्होंने कहा, ‘नहीं, यह मेरे लिए अब तक का पहला मौका था।’ उन्होंने बताया कि ओबामा ने केंडल की सौतेली बहन किम कारदाशियां वेस्ट और उनके पति कान्या वेस्ट के बारे में पूछा, जिनसे वह कई बार मिल चुके हैं। केंडल ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि मैं किम और कान्या को उनका अभिवादन कहूं। मैंने जवाब में कहा, ‘ठीक है’।’
Read Also: मिशेल ओबामा ने बेटियों संग पहनी इंडियन डिजाइनर की कश्मीरी ड्रेस
Read Also: ओबामा का ये Tango डांस देखकर शरमा जाएंगे बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार

