पाकिस्तान के कराची में एक चार सितारा होटल में आज भीषण आग लगने से तीन महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये। बचाव दल के अधिकारियों ने बताया कि शहर के शहराह-ई-फैसल में रीजेंट प्लाजा होटल के भूतल पर स्थित रसोई में आग लगी थी और इसके बाद इसने इमारत की छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय होटल के अलग-अलग कमरों में करीब 100 अतिथि मौजूद थे। एधी फाउंडेशन के फैसल एधी ने बताया कि तीन दमकल वाहनों ने घटनास्थल पर पहुुंचकर अतिथियों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन घटना में 11 लोगों की मौत हो गई।
#Pakistan: 11 killed, 65 injured in fire at Karachi's Regent Plaza hotel. pic.twitter.com/YkxyrjkrQx
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 5, 2016
कराची के मेयर वसीम अख्तर ने घटनास्थल का दौरा किया और मीडिया से बात करते हुये कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन निकास की व्यवस्था के अभाव और भारी घुएं के कारण बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। अखबार डॉन ने जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में आपातकालीन सेवाओं की प्रमुख डॉ सीमीन जमाली को उद्धृत करते हुये कहा कि आग की घटना से प्रभावित हुये कम से कम 65 लोगों को आपातकालीन विभाग में लाया गया है। जमाली ने बताया कि इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी हड्डियां आग से बचने के लिए होटल की खिड़कियों से कूदने के बाद टूट गई थी। इनमें कुछ लोग कांच के टूटने से घायल हो गये और कुछ लोगों को धुएं की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
उन्होंने बताया कि घटना में तीन विदेशी भी प्रभावित हुये हैं और उनकी हालत स्थिर है। बचाव अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है और ऐसी खबर है कि अभी भी कुछ लोग होटल के अंदर फंसे हुये हैं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगाया जा सका है। घटना के समय पाकिस्तानी क्रिकेटर सोहैब मकसूद भी होटल में मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार एक और क्रिकेटर यासीन मुर्तजा आग से बचने के लिए दूसरी मंजिल से जमीन पर कूद गये जिसमें उनके टखने की हड्डी टूट गई। करामत अली को टूटे हुये कांच से चोटें आई हैं।
Shocked & saddened on unfortunate fire accident at regent plaza hotel Karachi , condolences to all families lost their family members. RIP
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) December 5, 2016