रकाबुल में सड़क किनारे हुये एक बम विस्फोट में बुधवार (28 दिसंबर) को एक अफगान सांसद समेत कम से कम तीन लोग घायल हो गये। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि मध्य बामियान प्रांत के सांसद फाकिरी बहिश्ती को निशाना बनाकर किये गये इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है। सांसद उस समय संसद जा रहे थे। उन्होंने बताया, ‘यह बम एक पुल के नीचे लगाया गया था और सांसद के पुल के ऊपर से गुजरते समय इसमें विस्फोट कराया गया।’

उन्होंने बताया, ‘इस विस्फोट में सांसद समेत तीन लोग घायल हो गये।’ इस बीच, संसद के प्रवक्ता अब्दुल रऊफ इब्राहीमी ने सांसदों को बताया कि हमले में एक सांसद के रिश्तेदार की मौत हो गयी है। घटनास्थल पर एक दुकानदार अब्दुल मन्नान ने बताया, ‘मैंने करीब की दुकानों में एक जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी। इसके बाद मैंने देखा कि बचावकर्मी क्षतिग्रस्त वाहन से घायल व्यक्तियों को बाहर निकाल रहे हैं।’