Canada Prime Minister Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, कई दिनों से ऐसी अटकलें चल रही हैं, उस बीच माना जा रहा है कि आज ट्रूडो खुद बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इस समय लिबरल पार्टी के अंदर ही ट्रूडो के खिलाफ माहौल बन चुका है, उन पर इस्तीफा देने का दबाव है। द ग्लोब और मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अगर सबकुछ ट्रूडो के खिलाफ गया, आज ही वे इस्तीफा दे सकते हैं।
ट्रूडो की कुर्सी क्यों खतरे में है?
असल में जस्टिन ट्रूडो नहीं दिखाना चाहते कि उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया, इसी वजह से नेशनल कॉकस की बैठक से पहले ही वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वैसे यह फैसला उस समय हो सकता है जब ट्रूडो अपने विरोधी नेता Pierre Poilievre से पिछड़ते नजर आ रहे हैं, कई ओपिनियन पोल ऐसा दिखा चुके हैं कि ट्रूडो 20 प्वाइंट्स तक पीछे चल रहे हैं। यानी कि कनाडा में होने वाले चुनावों में वैसे भी ट्रूडो को झटका लग सकता है, ऐसे में अपना सम्मान बचाए रखने के लिए वे सामने से ही इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।
कनाडा की डिप्टी पीएम दे चुकीं इस्तीफा
वैसे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका कुछ दिन पहले भी लगा था। उनके डिप्टी पीएम Chrystia Freeland ने अपने पद से इस्तीफा दे दियाथा। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने नीतिगत टकराव की वजह से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ समय से कई मुद्दों पर हमारे विचार नहीं मिल रहे हैं, आज हमारा देश गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। अमेरिका में भी जो आने वाला प्रशासन है, उसने आक्रमक आर्थिक राष्ट्रवाद लागू करने की बात कर दी है, उसने कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे रखी है, इसे काफी गंभीरता से लेना चाहिए।
अपने ही देश में अकेले पड़े ट्रूडो
अब समझने वाली बात यह है कि पिछले कुछ समय से ट्रूडो लगातार मुश्किलों में फंसते जा रहे हैं। जानकार मान रहे हैं कि वे अपनी ही पार्टी में अकेले पड़ चुके हैं, उनकी नीतियों की आलोचना हो रही है। भारत के साथ भी जिस तरह से उन्होंने रिश्तों को तल्ख बना लिया है, वो बात भी उनके खिलाफ गई है। कनाडा और ट्रूडो की और दूसरी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें