Justin Trudeau Net Worth: जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। ओटावा में प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि पार्टी के अंदर ‘आंतरिक लड़ाई’ की वजह से उन्हें कनाडा के पीएम के पद से इस्तीफा देना पड़ा।

कनाडा के राजनीतिक परिवार में जन्मे ट्रूडो ने राजनीति में आने से पहले शिक्षक, नाइट क्लब बाउंसर और स्नोबोर्ड इंस्ट्रक्टर भी रह चुके हैं। कहा जाता है कि वह अपने परिवार से विरासत में मिली संपत्ति के साथ काफी अमीर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 तक जस्टिन ट्रूडो की कुल संपत्ति $96 मिलियन यूएसडी (लगभग 823 करोड़ रुपए) है। इसमें उनकी विरासत में मिली संपत्ति और इंवेस्टमेंट भी शामिल है। प्रधानमंत्री के तौर पर उनका सालाना वेतन $379,000 (लगभग 3.24 करोड़ रुपए) था। यानी सीधे शब्दों में कहें तो हर महीने करीब 27 लाख रुपये सैलरी।

ट्रूडो के पास एक प्राइवेट जेट

ट्रूडो के पास पिछले दस सालों से 25 मिलियन डॉलर का प्राइवेट जेट भी है। हालांकि, यह जेट उनका अपना नहीं है। यह जेट उन्हें एक अमीर दोस्त ने गिफ्ट में दिया था। इसके अलावा, लक्जरी आइटम जैसे कि कार और ओटावा में एक शानदार 11 बेडरूम वाली हवेली भी शामिल है। एक्स पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, ट्रूडो के पास 2 यॉट हैं जिनकी कीमत 3 मिलियन डॉलर से ज्यादा है। उनकी कुल संपत्ति में दो रोल्स रॉयस, तीन मर्सिडीज, एक लिंकन, दो रेंज रोवर्स, दो मैकलारेन और एक बुगाटी भी शामिल है।

जस्टिन ट्रूडो को आखिर किस वजह से छोड़नी पड़ी पीएम कुर्सी?

पीएम मोदी और जस्टिन ट्रूडो की सैलरी में फर्क?

जबकि अगर इसकी तुलना भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की नेटवर्थ और सैलरी से की जाए तो दोनों में बहुत फर्क साफ नजर आता है। पीएम मोदी को प्रति माह 1.66 लाख रुपये का वेतन मिलता है। इसमें सांसद भत्ता 45 हजार, व्यय भत्ता 3 हजार, दैनिक भत्ता 2 हजार और मूल वेतन 50 हजार रुपये शामिल हैं। बाकी सभी खर्चों को छोड़कर पीएम मोदी को सिर्फ 50 हजार रुपये बेसिक सैलरी मिलती है। प्रधानमंत्री मोदी के पास 3.02 करोड़ की संपत्ति है। इसका जिक्र उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी हलफनामे में किया था।  कौन होगा कनाडा का अगला प्रधानमंत्री? पढ़ें पूरी खबर…