Canada Deputy PM Chrystia Freeland Resigns: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका लगा है। उनके डिप्टी पीएम Chrystia Freeland ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने नीतिगत टकराव की वजह से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए जस्टिन ट्रूडो को काफी सुनाया है, उनकी नीतियों की पोल भी खोली है।
क्यों हुआ इतना बड़ा इस्तीफा?
सोशल मीडिया पोस्ट में क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने लिखा कि कनाडा के लोगों के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। साथ मिलकर हम लोगों ने देश के लिए काफी कुछ हासिल भी किया। लेकिन शुक्रवार को आपने कहा था कि मैं वित्त मंत्री के रूप में आपके साथ काम ना करूं, आप मुझे कोई दूसरा मंत्रालय देना चाहते थे। लेकिन काफी सोचने के बाद मैंने फैसला किया है कि इस्तीफा देने के बजाए कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है।
लेडी माउंटबेटन एडविना और पंडित नेहरू का रिश्ता
वे आगे कहती हैं कि पिछले कुछ समय से कई मुद्दों पर हमारे विचार नहीं मिल रहे हैं, आज हमारा देश गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है। अमेरिका में भी जो आने वाला प्रशासन है, उसने आक्रमक आर्थिक राष्ट्रवाद लागू करने की बात कर दी है, उसने कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे रखी है, इसे काफी गंभीरता से लेना चाहिए।
मुश्किल में चल रही ट्रूडो सरकार
वैसे क्रिस्टिया ने फिर से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है, उन्होंने कहा है कि वे टोरंटो से ही फिर जीतकर सांसद बनना चाहेंगी, वे हर तरह से अपने देशी की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि वे अपने सभी साथियों की एक सांसद की हैसियत से मदद करती रहेंगी। अब इस प्रकार का सियासी भूचाल कनाडा में उस समय आया है जब बढ़ती खालिस्तानी गतिविधियों की वजह से ट्रूडो भारत के निशाने पर हैं।
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को जिस तरह से ट्रूडो ने भारत के खिलाफ भुनाने की कोशिश की है, कई मोर्चों पर उन्हें खुद ही झटका खाना पड़ा है। अभी भी दोनों ही देशों के बीच में तल्खी कम नहीं हुई है और ट्रूडो को भी अपनी सरकार बचाना मुश्किल साबित हो रहा है। इसके ऊपर अगर भारत कोई सख्त कदम उठा लेगा तो कनाडा को बड़े आर्थिक झटके के लिए तैयार रहना होगा, इस बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक करें