उत्तरी होंडुरस में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है। हिंसाग्रस्त इस मध्य अमेरिका देश में वर्ष 2003 के बाद से अब तक 69 मीडिया कर्मियों की हत्या हुई है। सैन पेड्रो सुला में एक निजी चिकित्सालय के एक चिकित्सक के मुताबिक कैनाल हेबल कोमो हाबला (एचसीएच) नेटवर्क का संवाददाता इगोर पैडिला मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचा। उसके शरीर पर ‘कई गोलियों के निशान’ थे। संवाददाता के साथ मौजूद एक अज्ञात कैमरामैन ने बताया कि पैडिला फोन पर बात करने के लिए बाहर निकले थे तभी पुलिस के कपड़े पहने व्यक्तियों ने उन पर गोली चला दी। एचसीएच चैनल के निदेशक एदुआर्दो माल्दोनादो ने कहा कि पैडिला पुलिस विभाग संबंधी रिपोर्टिंग करते थे। उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग की है। संवाददाता को 20 गोलियां लगी थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मुताबिक साल 2003 से अब तक 69 मीडियाकर्मी होंडुरस में मारे गए हैं। अधिकारियों ने इनमें से केवल चार मामलों की ही जांच की है।