अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी केन्या पहुंच गए हैं। यहां वे इस पूर्वी अफ्रीकी देश के नेताओं से क्षेत्रीय सुरक्षा और कटट्रपंथ के मुद्दे पर बात कर सकते हैं। कैरी कल रात यहां के जोमो केनयाट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे जहां उनका स्वागत विदेश मंत्री अमीना मोहम्मद ने किया।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता मानोह एसीपीसू ने पहले कहा था कि केरी राष्ट्रपति उहूरू केनयाट्टा के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के बारे में बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर बात होगी उसमें उत्तरी पड़ोसी दक्षिण सूडान की स्थिरता का मुद्दा शामिल होगा। सोमालिया में अगले महीने संसदीय चुनाव और अक्तूबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।