अमेरिका के नए विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन ने कार्यभार संभालते ही पड़ोसी देशों मेक्सिको और कनाडा तथा एशिया के अपने दो सहयोगी देशों दक्षिण कोरिया और जापान को फोन किया और अमेरिकी कूटनीति को नई ऊर्जा देने के अभियान की शुरुआत कर दी। राष्ट्रपति जो बाइडन के लंबे समय से सहयोगी रहे ब्लिंकन के दक्षिण कोरिया और जापान के अपने समकक्षों को फोन करना इस बात का संकेत है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बाइडन प्रशासन पूरी तवज्जो दे रहा है, जिसकी शुरुआत ओबामा प्रशासन ने की थी और पूर्व के ट्रंप प्रशासन ने इसे मजबूत किया था।
अमेरिकी सीनेट से नाम की मंजूरी मिलने के तत्काल बाद मंगलवार को ब्लिंकन (58) को कैरल जेड पेरेज ने पद की शपथ दिलाई। पेरेज प्रबंधन पर विदेश मंत्रालय की कार्यकारी अवर सचिव हैं। आज ब्लिंकन का विदेश मंत्रालय में औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम विश्व में अपने हितों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिकी कूटनीति को नई ऊर्जा देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी नेतृत्व मायने रखता है और हमारे अंदर वह अद्वितीय क्षमता है कि हम अपने सहयोगियों को आज के वक्त की चुनौतियों से निपटने के लिए साथ ला सकें। हम राष्ट्रपति बाइडन की विदेश नीति पर ऐसा दृष्टिकोण जो अमेरिका की सुरक्षा, समृद्धि और मूल्यों को बढ़ावा देता है और जो अमेरिका की जनता के लिए फलदाई है, उन्हें मिल कर लागू करेंगे।’
इधर न्याय विभाग ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौर में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पार कर आने वाले गैर कानूनी अप्रवासियों के खिलाफ ‘बिल्कुल बर्दाश्त नहीं’ की नीति को लागू करने वाले परिपत्र को रद्द कर दिया है जिसकी वजह से हजारों परिवार अलग हो गए थे। कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल मोंटी विंल्किसन ने मंगलवार को देश के सभी संघीय अभियोजकों को नया परिपत्र जारी कर कहा कि मंत्रालय लंबे समय से लागू पिछली नीति को वापस लेगा और अभियोजकों को निर्देशित करता है कि वे मामले-दर-मामले गुण के आधार पर कार्य करें। विंल्किसन ने लिखा, ‘लंबे समय से जारी इस सिद्धांत पर कायम रहते हुए कि आपराधिक मामलों का मूल्यांकन अलग-अलग करना चाहिए मैं तत्काल प्रभाव से पुराने नीति निर्देश को वापस लेता हूं।’