फीजी में पिछले साल लोकतंत्र की बहाली के लिए हुए चुनाव के बाद पहले राष्ट्रपति के रूप में एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी व राजनयिक ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया। देश के मुख्य न्यायाधीश एंथनी गेट्स ने सुवा के गर्वमेंट हाउस में एक समारोह में मेजर जनरल जिओजी कोनरोटे को शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद कोनरोटे ने कहा-‘फीजी गणराज्य और फीजी के नागरिकों के कल्याण, रक्षा के लिए मैं अपने आप को समर्पित कर दूंगा।’
संसद ने पिछले महीने कोनरोटे को राष्ट्रपति चुना था और इस भूमिका को निभाने के लिए उन्होंने रोजगार मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। 67 वर्षीय कोनरोटे ने पूर्व में लेबनान में फीजी के शांति रक्षक दल की अगुवाई की थी और आस्ट्रेलिया में 2001-06 के दौरान वह सुवा के उच्चायुक्त थे।