फ्रांस के मर्सीले शहर में यहूदी स्कूल के एक शिक्षक को तीन लोगों ने चाकू घोंप दिया। हमलावर यहूदी विरोधी अश्लील नारे लगाने के साथ ही आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने बताया कि शिक्षक पर हमला स्थानीय समयानुसार बुधवार रात आठ बजे हुआ।

जांच से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी कि किप्पा पहने 57 वर्षीय शिक्षक पर उसके घर के बाहर हमला हुआ जो स्कूल और सिनागॉग परिसर (यहूदी उपासना गृह) से कुछ ही दूर है। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है।