सीमा सुरक्षा बल ने मेघालय के दक्षिणी गारो पर्वतीय जिले से आज तेरह बांग्लादेशी नागरिकों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। ये सभी गिरफ्तार लोग बांग्लादेशी अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारी ने प्रेट्र को बताया कि पकड़े गये समूह के सदस्यों में तीन महिलायें और चार नाबालिग शामिल हैं। इसका कहना है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हालिया ‘अत्याचार’ से तंग आकर वे सीमा के इस तरफ आ गये। सभी तेरह लोग बांग्लादेश के नेत्रकोना जिले के तहत आनंदपुर गांव के निवासी हैं। वे अपने उत्तरी बंगाल में अपने रिश्तेदारों से ना केवल मिलने जा रहे थे, बल्कि वहां बसने के भी इच्छुक थे।