जापान की राजधानी टोक्यो में अपाहिजों की देखभाल के लिए बने रिहाइशी केंद्र (Sagamihara centre) पर घातक हमला हमले की खबर आ रही है। जापान की मीडिया के मुताबिक इस सेंटर पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 45 घायल हुए हैं। लेकिन Mirror की खबर के मुताबिक 19 लोगों की मौत हुई है।

समाचार एजेंसी क्योदो के मुताबिक नजदीकी सागामिहारा शहर की पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हमलावार की उम्र 26 साल बताई जा रही है जिसने खुद सरेंडर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावार का नाम सुकुई यामायूरी येन है जो कि इसी सुविधा केंद्र का पूर्व कर्मचारी है।

सोशल मीडिया पर भी japan knife attack#sagamiharajapan suspect, japan disabledjapan ghost ट्रेंड में है।

वहीं जापानी टीवी मीडिया की ओर से कुछ तस्वीरें ट्विटर पर आईं हैं। दिव्यांग केंद्र के बाहर कई एंबुलेंस खड़ी हैं। तो वहीं दूसरी ओर केंद्र के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

डॉक्टर्स और अन्य बचाव कर्मी लगातार अंदर-बाहर लोगों की मदद के लिए दौड़ते
डॉक्टर्स और अन्य बचाव कर्मी लगातार अंदर-बाहर लोगों की मदद के लिए दौड़ते

 

japan-stabbing (1)
Photo-Twitter