जापान में तेज भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी दी गई। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सोमवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिमी जापान में शक्तिशाली भूकंप आया है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीवता 6.9 रही। भूकंप का केंद्र मियाजाकी प्रांत रहा।

एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे आए भूकंप के तुरंत बाद मियाज़ाकी प्रान्त, जहां भूकंप केंद्रित था, क्यूशू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप और पास के कोच्चि प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। हालांकि, अब तक इस भूकंप से जानमाल का कितना नुकसान हुआ इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

भूकंप के बाद सुनामी की आशंका के कारण लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया, लेकिन बाद में सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई। किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर कुछ तटीय क्षेत्रों के निवासियों को वहां से हटने को कहा गया। भूकंप के बाद मियाजाकी स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गईं, जिससे यात्री वहां काफी देर तक फंसे रहे।

नेपाल में आया 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए झटके; तिब्बत में भी हिली धरती

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी

एजेंसी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 19 मिनट पर भूकंप आने के तुरंत बाद, दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू में मियाजाकी प्रांत के साथ-साथ पास के कोची प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। बाद में सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई। एजेंसी के अधिकारी शिगेकी आओकी ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को अगले हफ्ते, ख़ास तौर पर अगले दो या तीन दिन में भूकंप के और झटकों के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है।

मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 30 किलोमीटर की गहराई पर था, जिससे दक्षिण-पश्चिमी मुख्य द्वीप क्यूशू का पूरा क्षेत्र हिल उठा। सार्वजनिक प्रसारक ‘एनएचके टीवी’ ने कहा कि भूकंप के 30 मिनट के भीतर एक मीटर तक ऊंची लहरें उठीं। रिपोर्ट के अनुसार, मियाजाकी बंदरगाह पर 20 सेमी की लहरें उठीं। यातायात सामान्य दिखा। बिजली आपूर्ति भी सामान्य है। परमाणु संयंत्रों के लिए भी किसी तरह का खतरा पैदा नहीं हुआ।

प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप “रिंग ऑफ फायर” के साथ स्थित होने के कारण जापान अक्सर भूकंप से प्रभावित होता है।

(इनपुट-एपी)