राजधानी इस्तांबुल के व्यस्त कारोबारी इलाके में शनिवार (19 मार्च) को एक फिदायीन हमले में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने शहर के गवर्नर वासिप साहीन के हवाले से बताया कि इस्तिकलाल चदेसी स्ट्रीट पर हुए इस फिदाई हमले में हमलावर भी मारा गया। बहरहाल, अभी यह साफ नहीं है कि चार मृतकों में हमलावर शामिल है या नहीं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है।