Israel-Hamas War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। इजरायली सेना गाजा में लगातार अभियान चला रही है। इसी बीच, गाजा के दक्षिणी शहर रफाह में इजरायल ने हमले किए हैं। इसमें 18 बच्चों सहित कुल 22 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई। यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका अरबो डॉलर की सैन्य सहायता को मंजूरी देने की राह पर था।

अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने शनिवार को 26 अरब अमेरिकी डॉलर के सहायता पैकेज को मंजूरी दी थी। इसमें गाजा के लिए लगभग नौ अरब अमेरिकी डॉलर मानवीय सहायता शामिल है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि आने वाले दिनों में हम हमास पर राजनीतिक और सैन्य दबाव को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे बंधकों को छुड़ाने और जीत हासिल करने का एक अब यही रास्ता बचा है।

राफा हमले में 22 लोगों की मौत

एक अस्पताल के मुताबिक, राफा में पहले इजरायली हमले में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनके 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। अस्पताल ने कहा कि महिला गर्भवती थी और डॉक्टरों ने बच्चे को बचा लिया। दूसरे हमले में एक परिवार के 17 बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई। उनके एक रिश्तेदार ने पूछा कि ये बच्चे सो रहे थे। उन्होंने क्या किया? उनकी गलती क्या थी।

अब तक युद्ध में कई लोगों की जान गई

इजरायल-हमास युद्ध में 34,000 से ज्यादा फिलिस्तीन लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से कम से कम दो-तिहाई बच्चे और महिलाएं हैं। इसने गाजा के दो सबसे बड़े शहरों को तबाह कर दिया है और भारी तबाही मचाई है। क्षेत्र की लगभग 80 फीसदी से ज्यादा आबादी देश के दूसरे हिस्से में चली गई है। अब यह संघर्ष करीब सातवें महीने में पहुंच चुका है। इसकी वजह से क्षेत्रीय अशांति पैदा हो गई है। इजरायल और अमेरिका पूरे मध्य पूर्व में ईरान और आतंकवादी समूहों के खिलाफ खड़े हो गए हैं। इस महीने इजरायल और ईरान के बीच रॉकेट दागे गए हैं। इसके बाद चौतरफा युद्ध की आशंका पैदा हो गई है।