Hezbollah Attack On Benjamin Netanyahu Home: हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को आईडीएफ ने ढेर कर दिया है और याह्या सिनवार को भी मार गिराया। इस बार तो हिजबुल्लाह ने सीधे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को ही टारेगट किया। कैसरिया में प्रधानमंत्री के घर पर ड्रोन अटैक किया गया। इजरायल के पीएमओ ने भी इस बात की पुष्टि कर दी कि उनके प्राइवेट घर को निशाना बनाया गया।
इजरायल के पीएमओ ने यह भी बताया कि जब लेबनान से इजरायल पर ड्रोन अटैक किया गया तो बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी अपने घर पर मौजूद नहीं थे। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि इजरायल के पास में एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम है। उसके बाद भी हिजबुल्लाह ने इजरायल के मजबूत किले को भेद दिया।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर की कितनी कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब इजरायल के पीएम के घर की बात करें तो नेतन्याहू के पास में कैसरिया में एक लग्जरी घर है। इस घर को करीब साल 2003 में बनाया गया था। उस समय बेंजामिन नेतन्याहू वित्त मंत्री हुआ करते थे। उस समय इस घर की कीमत करीब 25 करोड़ बताई जाती थी और अब इसकी कीमत करीब 84 करोड़ के आसपास है। इस घर की दूरी लेबनान से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है।
Benjamin Netanyahu: Yahya Sinwar की मौत के साथ Hamas के आतंकी नेता का अंत, लेकिन गाज़ा युद्ध का नहीं
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दी वार्निंग
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को कड़े लहजे में वार्निंग दी है। उन्होंने कहा कि उनकी और उनकी पत्नकी की हत्या की कोशिश एक भारी गलती थी और कोई भी इजरायल के लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में नेतन्याहू ने कहा, ‘ईरान के प्रतिनिधि हिजबुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या का प्रयास एक गंभीर गलती थी। यह मुझे या इजरायल राज्य को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे दुश्मनों के खिलाफ न्यायपूर्ण युद्ध जारी रखने से नहीं रोक पाएगा।’ इजरायली पीएम ने कहा कि हम आतंकियों और उन्हें भेजने वालों का सफाया करना जारी रखेंगे। साथ ही यह भी कहा कि गाजा से अपने बंधकों को वापस भी लाएंगे।