Benjamin Netanyahu Admitted: इजरायल का हमास और हिजबुल्लाह के साथ में युद्ध जारी है। इसी बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे हैं। उनकी लगातार बिगड़ रही तबियत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी की गई है। जानकारी के मुताबिक उनकी ऑपरेशन सफल रहा। साथ ही प्रोस्टेट को हटा दिया गया है। जब तक नेतन्याहू हॉस्पिटल में रहेंगे तब तक उनके करीबी सहयोगी यारीव लेविन कार्यवाहक पीएम के तौर पर काम करेंगे।
इजरायल के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेंजामिन नेतन्याहू को बीते बुधवार को संक्रमण की परेशानी महसूस हुई। इसके बाद उनका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू किया गया। जहां से राहत ना मिलने के बाद उन्हें हदासा हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। यहीं पर उनकी पोस्टेट सर्जरी की गई। हदासा मेडिकल सेंटर ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री एनेस्थीसिया से होश में आ गए हैं और उनकी हालत अच्छी है। उन्हें रिकवरी यूनिट में ट्रांसफर कर दिया गया है और आने वाले दिनों में उनकी निगरानी की जाएगी।’
बेंजामिन नेतन्याहू को करवानी पड़ी थी सर्जरी
इजराइल के सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले नेता ने 18 घंटे काम करने का दावा करते हुए, अच्छे स्वास्थ्य और जोश से भरपूर होने की सार्वजनिक छवि बनाई है। हालांकि, 17 साल से ज्यादा समय तक सत्ता में रहने के कारण उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ना शुरू हो गया है। बेंजामिन नेतन्याहू की सर्जरी से पहले उनके वकील एमित हदाद ने अदालत को जानकारी दी थी कि वो ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिनों तक हॉस्पिटल में ही रहना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें गवाही देने के लिए आने के लिए बाधित न किया जाए। कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी थी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में इज़रायली प्रधानमंत्री की हर्निया की सर्जरी हुई थी। उन्हें दिल की बीमारी भी है। इसके चलते पिछले साल उन्हें पेसमेकर लगाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी थी।
लेबनान में पेजर अटैक के पीछे इजरायल का हाथ
इजरायल-हमास युद्ध में कितने लोग मारे गए?
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के स्वास्थ्य को लेकर खबर उस वक्त आई है जब कुछ दिन पहले ही उत्तरी गाजा के आखिरी चालू अस्पतालों में से एक पर इजरायली सेना ने छापा मारा था। अस्पताल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था। 7 अक्टूबर के हमलों के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध 14 महीने से ज्यादा वक्त से चल रहा है। इजरायल की कार्रवाई में 45,400 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए और 108,000 से ज्यादा घायल हुए। इजरायली PM नेतन्याहू के घर पर एक महीने में दूसरा हमला भी हो चुका है। पढ़ें पूरी खबर…