इजरायल ने हिजबुल्लाह को पूरी तरह खत्म करने का प्लान बना लिया है। अब दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इजरायल की ओर से अमेरिका को इसकी जानकारी भी दे दी गई है। उधर आईडीएफ ने बताया कि वह इजरायली सीमा के करीब स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहा है। इस दौरान एयरफोर्स और आर्टिलियरी यूनिट्स थलसेना की मदद कर रही हैं। वहीं हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने मंगलवार को लेबनानी सीमा के पास इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया है।

बॉर्डर एरिया को बनाया जा रहा निशाना

इजरायली सेना की ओर से इस संबंध में बयान भी सामने आया है। इसमें कहा गया है कि जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया वह उनके देश की सीमा से लगे गांवों में बने हैं। कोई जानकारी नहीं दी कि यह ऑपरेशन कितना लंबा चलेगा। हालांकि यह जरूर बताया कि इसके लिए तैयारी और ट्रेनिंग महीनों से चल रही थी। जानकारी के मुताबिक इजरायल ने तीन बिल्डिंग को खाली करने का आदेश दिया है। इसके बाद से लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है। लेबनान की राजधानी बेरुत और दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमलों की गूंज सुनी जा रही है।

हिजबुल्लाह भी लगातार कर रहा हमले

इजरायल की कार्रवाई के बाद भी हिजबुल्लाह पीछे नहीं हटा है। वह लगातार हमले कर रहा है। उसकी ओर से बयान जारी कर रहा गया कि 2006 में इजरायल को मुंह की खानी पड़ी थी, इस बार फिर उसे ऐसा ही सबक सिखाया जाएगा। हिजबुल्लाह के उप प्रमुख नईम कासिम ने कहा है कि कई नेताओं को खोने के बावजूद हमारा हौसला कम नहीं हुआ है। बयान में कहा गया कि इजरायल में 150 किलोमीटर भीतर तक हमारे रॉकेट और मिसाइल हमले हो रहे हैं। जमीनी हमले के लिए भी हम पूरी तरह तैयार हैं।

इजरायली सैनिकों की छुट्टियां रद्द

इजरायली आर्मी के रिज़र्व सैनिकों की छुट्टियां कैंसिल करके उन्हें वापस बुला लिया गया है। इजरायल ने लेबनान से लगने वाले नॉर्दन बॉर्डर पर अपने टैंक और बख़्तरबंद गाड़ियां तैनात कर दी हैं। इजरायली सेना द्वारा लेबनान पर हमले की अमेरिका ने भी पुष्टि कर दी है। इजरायली आर्मी लेबनान के अंदर उन इलाकों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है, जो हिजबुल्ला के ठिकाने हैं और जहां पर हिजबुल्लाह ने घरों की आड़ में हथियार छिपा रखे हैं।