इजरायल और हमास ने बुधवार को गाजा में फिर से भड़की हिंसा के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 104 लोग मारे गए हैं जबकि दोनों पक्षों का कहना है कि सीजफायर अब भी लागू है।
फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के हमलों में 253 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। मंत्रालय के मुताबिक, मृतकों में 46 बच्चे भी शामिल हैं।
सीजफायर के उल्लंघन का देंगे जवाब- इजरायल
इजरायली सेना ने कहा कि उसने मंगलवार देर रात किए गए हमलों में एक इजरायली सैनिक की मौत के जवाब में हवाई हमले किए थे लेकिन उसने कहा कि वह सीजफायर समझौते का पालन करती रहेगी। इजरायल की सेना ने कहा है कि सीजफायर के उल्लंघन का वह सख्त जवाब देगी।
‘हम तालिबान को खत्म कर देंगे…’
दस अक्टूबर को सीजफायर लागू होने के बाद से यह सबसे घातक हमले थे। इन हमलों को सीजफायर के लिए सबसे गंभीर चुनौती माना जा रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने हमास द्वारा इस सप्ताह एक मृतक के अवशेष सौंपने में देरी कर सीजफायर का उल्लंघन किये जाने के बाद हमले का आदेश दिया था।
ट्रंप ने किया हमलों का बचाव
फिलहाल एशिया की यात्रा कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के हमलों का बचाव किया और इन्हें सही ठहराया क्योंकि हमास ने गाजा के रफाह शहर में गोलीबारी के दौरान एक इजरायली सैनिक को मार डाला था। जबकि हमास ने कहा कि गोलीबारी में उसका हाथ नहीं था।
‘म्यांमार में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति हमारे लिए चिंता का विषय…’
हमास ने इजरायल पर सीजफायर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा है कि वह इन हमलों के कारण अन्य बंधकों के शवों को इजरायल को सौंपने में देर करेगा। हमास के पास अब भी 13 बंधकों के शव हैं। ट्रंप ने कहा है कि सीजफायर पर कोई खतरा नहीं है।
इजरायल ने हमास को बताया जिम्मेदार
बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को बंधकों के शवों की वापसी में देरी को सीजफायर समझौते का उल्लंघन बताया था। इजरायल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओरेन मार्मोरस्टीन ने कहा कि हमास सीजफायर उल्लंघन के नतीजों के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने हमलों में हुई मौतों के लिए हमास द्वारा आम लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने को जिम्मेदार ठहराया।
मार्मोरस्टीन ने कहा कि अमेरिका को इन हमलों के बारे में बता दिया गया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने एक सांस में की पीएम मोदी, शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की तारीफ
