हमास के चीफ इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी में हत्या हो गई है। इस खबर पर दुनियाभर की नज़र है। खासतौर पर मुस्लिम वर्ल्ड ने इस हत्या की निंदा की है। तुर्कीये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने इसे एक कायरता से भरा हमला कहा है। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा कि आतंकवादी ज़ायोनी शासन ने हमारे घर में हमारे प्रिय मेहमान को शहीद कर दिया और यह दुख की घड़ी है उन्हें इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

जानिए किसने क्या कहा?

द इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा कि ईरान अपनी अखंडता, सम्मान, गौरव और गरिमा की रक्षा करेगा। ईरान आतंकवादी आक्रमणकारियों को उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई पर ऐसा जवाब देगा कि उन्हें इसका पछतावा होगा।

तुर्कीये ने क्या कहा?

 तुर्कीये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान  ने इसे एक कायरता से भरा हमला कहा है। उन्होंने कहा कि इस हत्या से फिलिस्तीनियों की इच्छाशक्ति नहीं टूटेगी। तुर्कीये के राष्ट्रपति के आधिकारिक X हैंडल से लिखा गया “ईश्वर मेरे भाई इस्माइल हानिया पर रहम करे, जिन्हें नफरत से भरे एक हमले के तहत मार दिया गया है।”

तुर्कीये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने लिखा कि यह हत्या नफरत से भरा एक कदम है जिसका मकसद फिलिस्तीनी में हमारे भाई-बहनों को संघर्ष को कमजोर करना और उन्हें पूरी तरह तोड़ना, डराना है।

हिजबुल्लाह ने कहा- उनकी शहादत पर सलाम

हिजबुल्लाह की ओर से आए बयान में कहा गया, “हम अपने प्यारे हमास के आंदोलन के भाइयों के साथ अपनी भावनाओं को साझा करते हैं,हम उनकी शहादत पर उन्हें सलाम करते हैं।”

पाकिस्तान का बयान

पाकिस्तान की ओर इस हमले की निंदा करते हुए कहा गया है कि ‘बढ़ता इजरायली दुस्साहस चिंताजनक है। इसके अलावा मलेशिया ने कहा कि हत्या की तत्काल जांच हो और जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने का आग्रह करता है।

कतर ने की कड़ी निंदा

कतर ने इस्माइल हानिया की हत्या को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की है। क़तर के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि यह हत्या गाजा में हालात को और ज्यादा खराब करेगी और अशांति को बढ़ाएगी।