इजरायल की राजधानी तेल अवीव में तीन धमाके हुए हैं। इजरायल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ जब युद्धविराम समझौते के तहत हमास की तरफ से गाजा में चार बंधकों के शव वापस किए गए थे। इससे इजरायल बहुत दुखी है। इजरायल के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए, लेकिन विस्फोट नहीं हुआ। इजरायली पुलिस ने कहा कि पांचो बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। उन्होंने कहा कि दो बमों को निष्क्रिय कर दिया गया। तेल अवीव में घटना के बाद रेल और बस सेवा को बंद कर दिया गया है।
पार्किंग में खड़ी बसों को किया गया स्कैन
पुलिस ने तेल अवीव के बैट यम में संदिग्धों की तलाश करते हुए घटनास्थल पर सुरक्षाबलों को भेजा। पुलिस प्रवक्ता हैम सरग्रोफ का कहना है कि ड्राइवरों ने सभी बसों और ट्रेनों को स्कैन कर लिया है और वे स्कैन पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह निर्धारित करने की ज़रूरत है कि क्या एक ही संदिग्ध ने कई बसों में विस्फोटक रखे थे, या क्या कई संदिग्ध थे।
बैट याम की मेयर त्ज़विका ब्रॉट ने कहा कि यह एक चमत्कार है कि किसी को चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि बसें अपना रूट पूरा कर चुकी हैं और पार्किंग स्थल में हैं। उन्होंने कहा कि पास के शहर होलोन में बिना फटे बमों में से एक को निष्क्रिय किया जा रहा है। सरग्रोफ ने कहा कि विस्फोटक वेस्ट बैंक में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मेल खाते हैं। उन्होंने विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।
हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद से इज़रायल ने वेस्ट बैंक में संदिग्ध फ़िलिस्तीनी आतंकवादियों पर बार-बार सेना की छापेमारी की है। इस कार्रवाई के कारण फिलिस्तीनियों के लिए इज़रायल में प्रवेश को काफी हद तक प्रतिबंधित कर दिया है। 19 जनवरी को गाजा में युद्धविराम प्रभावी होने के बाद से इजरायल वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक सैन्य आक्रमण कर रहा है। पहले आतंकवादियों ने इजरायल में प्रवेश किया है और इज़रायली शहरों में गोलीबारी और बमबारी को अंजाम दिया है।
इजरायली प्रधानमंत्री ने लिया अपडेट
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि वह अपने सैन्य सचिव से अपडेट ले रहे हैं और घटनाओं पर नजर रख रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमें यह निर्धारित करने की ज़रूरत है कि क्या एक ही संदिग्ध ने कई बसों में विस्फोटक रखे थे, या कई संदिग्ध थे।