ईरान की ओर से इजरायल पर 1 अक्तूबर को किए गए ताबड़तोड़ हमलों को दोनों देशों के बीच अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना गया। चर्चा शुरू हुई कि इजरायल जल्द इसका जवाब दे सकता है। हमले के तुरंत बाद इजरायल ने कहा भी था कि ‘सही वक़्त पर जवाब दिया जाएगा’, अब इजरायल ने जवाब दिया है। 26 तारीख की दरमियानी रात को ईरान पर इजरायली हमले हुए। राजधानी तेहरान तक आवाज़ गूंजी।
आईडीएफ ने हमलों की पुष्टि की और ईरान ने भी माना कि हमले हुए हैं और कहा- ‘लेकिन नुकसान काफी ज़्यादा नहीं है।’ ईरान की सेना ने कहा है कि इलम, खुज़स्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए इज़रायली हमलों में दो सैनिक मारे गए हैं।
क्या अब ईरान इसका जवाब देगा?
ईरान ने इन हमलों को लेकर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ‘हम हमारे सैन्य केंद्रों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाइयों की कड़ी निंदा करते हैं और अपनी धरती पर बाहरी हमलों के खिलाफ खुद का बचाव करने का हकदार है।’ ईरान के बयान में साफ़तौर पर यह बात नज़र नहीं आती कि वह फिर से इजरायल पर हमला करने वाला है या नहीं, लेकिन ईरान को इस हमले का अंदाज़ा पहले से था और ईरान के ‘प्रोटेक्ट सिस्टम’ ने इसका मुकाबला भी किया है।
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इन हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का एक ज़बरदस्त उल्लंघन मानता है। ईरान की ओर से कहा गया कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और क्षेत्र के सभी देशों से शांति की उम्मीद करते हैं।
ईरान-इजरायल हमले पर दो हिस्सों में बटी दुनिया
पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात ने ईरान पर इजरायल के हमले की निंदा की है और आगे तनाव बढ़ने से रोकने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है। कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश इस हमले की निंदा करता है और इसमें शामिल सभी पक्षों से संयम बरतने और बातचीत और शांतिपूर्ण तरीकों से संघर्षों को हल करने का आग्रह करता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने से बचना चाहिए और उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया। अमेरिका ने कहा कि ईरान अब हमला ना करे ताकि बात आगे ना बढ़े और शांति रहे।
ईरान पर इजरायली हमले को लेकर आ रहे दुनियाभर के रिएक्शन, पाकिस्तान ने बताया नियमों का उल्लंघन
ओमान और सऊदी अरब ने भी हमले की निंदा की और इसे ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया। इराक और मलेशिया ने भी इजरायली हमले की निंदा की है।
इ