Israel-Palestine War: इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला किया है। हमास ने भारी मात्रा में इजरायल पर रॉकेट से हमले किए, जिसमें इजरायल के 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इजरायल ने दावा किया है कि हमास के दर्जनों आतंकी उसने बंधक बनाए हैं। वहीं 1000 से अधिक लोग घायल हैं। इस बीच नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद ने रविवार को कहा कि दक्षिणी इजराइल में पढ़ाई कर रहे 12 नेपाली छात्र आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद से लापता हैं और उनके हताहत होने की आशंका है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है और कहा है कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आतंकियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजरायल पर हुए हमले में कई विदेशी नागरिक भी फंसे हुए हैं। कई भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं। इजराइल फाइटर जेट का भी इस्तेमाल कर रहा है। इजराइल में एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी फंसी थीं। पढ़ें पूरी खबर

Live Updates

देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com

19:34 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: इजरायल में हमास के हमले के बाद 12 नेपाली छात्र लापता

नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद ने रविवार को कहा कि दक्षिणी इजराइल में पढ़ाई कर रहे 12 नेपाली छात्र आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद से लापता हैं और उनके हताहत होने की आशंका है।

18:39 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: इजरायली में अगले दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

इजरायली शिक्षा मंत्री योव किश ने जानकारी दी है कि देश भर के स्कूल अगले दो दिनों - सोमवार और मंगलवार तक बंद रहेंगे। राष्ट्रीय मीडिया ने किश के हवाले से कहा, "विशेष शिक्षा संस्थानों सहित देश भर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अगले दो दिनों तक कोई कक्षाएं और शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होंगी।"

17:37 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: 400 आतंकियों को इजरायल ने मार गिराया

इजरायल ने दावा किया है कि हमास के दर्जनों आतंकी उसने बंधक बनाए हैं। वहीं इसराइल ने यह भी दावा किया है कि 400 आतंकियों को कब तक उसने मार गिराया है। दोनों देशों के बीच अभी भी हमले जारी हैं। हमले में इजरायल के अब तक 600 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई है।

15:35 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: जापान ने फिलिस्तीन पर साधा निशाना

वहीं हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमास और अन्य फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने कल गाजा से इज़राइल पर हमला किया।जापान उन हमलों की कड़ी निंदा करता है जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।"

15:32 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: ब्रिटेन और जापान के पीएम ने संवेदना व्यक्त की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हमास द्वारा इज़राइल में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "जैसा कि आज के अत्याचारों की बर्बरता स्पष्ट हो गई है, हम स्पष्ट रूप से इजरायल के साथ खड़े हैं। हमास का यह हमला कायरतापूर्ण और दुष्ट है। उन्होंने अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को समर्थन देने का वादा किया।"

14:02 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: भारतीयों के लिए विदेश राज्य मंत्री ने दी सलाह

इजरायल पर हुए हमले पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पहले ही विशेष रूप से उल्लेख किया है कि, हम इज़राइल पर आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं और हम इज़राइल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। प्रभावित लोगों के प्रति हमारी सहानुभूति है। निर्देश पहले ही दिए गए हैं। भारतीय दूतावास ने भारतीयों को सतर्क रहने को कहा है। किसी भी आवश्यकता के लिए उन्हें भारतीय दूतावास को सूचित करना चाहिए और संपर्क में रहना चाहिए।"

13:55 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: संयुक्त राष्ट्र शांति सेना का बड़ा बयान

लेबनान की दक्षिणी सीमा पर तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ने सभी से संयम बरतने के लिए कहा है। ऐसा उसने सुरक्षा स्थिति को तेजी से बिगड़ने से रोकने के लिए किया है।

13:54 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: एयर इंडिया ने कैंसिल की फ्लाइट

एयर इंडिया ने इजराइल के लिए फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, "हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए तेल अवीव (इज़राइल) से एयर इंडिया की उड़ानें 14 अक्टूबर तक निलंबित रहेंगी। इस अवधि के दौरान किसी भी उड़ान में बुकिंग की पुष्टि करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया हर संभव सहायता देगी।"

13:08 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: इजरायल ने जारी किया वीडियो

इज़राइल रक्षा बलों ने मोर्टार फायर के जवाब में इज़राइली क्षेत्र में स्थापित हिजबुल्लाह तम्बू और लेबनान सीमा पर अन्य बुनियादी ढांचे के खिलाफ अपने हवाई हमलों के फुटेज जारी किए हैं।लेबनानी आतंकवादी समूह ने विवादित माउंट डोव क्षेत्र में सैन्य स्थलों पर कई गोले दागे है।

12:29 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: समुद्री तट पर छिपे 5 आतंकियों को इजरायल ने मार गिराया

इज़रायली नौसेना का कहना है कि उसने गाजा पट्टी की सीमा के करीब ज़िकिम समुद्र तट पर छिपे पांच फिलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना का कहना है, "पिछले कुछ घंटों में नौसेना नियंत्रण इकाइयों ने पांच आतंकवादियों की पहचान की, जो इज़रायली क्षेत्र में ज़िकिम क्षेत्र में छिपे हुए थे।"

12:27 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: हमास के खुफिया प्रमुख के घर पर हमला

इज़राइल रक्षा बलों का कहना है कि उसने गाजा पट्टी में हमास के खुफिया प्रमुख के घर पर हमला किया। आईडीएफ का कहना है कि घर का इस्तेमाल आतंकवादी समूह द्वारा सैन्य बुनियादी ढांचे के रूप में किया गया था। आईडीएफ का कहना है कि सेना फिलहाल पूरी पट्टी पर हमले जारी रखे हुए है।

12:03 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: इजराइल ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के सुरक्षा बलों ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं इजराइल ने कहा है कि आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी कि वे हमेशा याद रखेंगे।

11:59 (IST) 8 Oct 2023
Israel-Hamas War Live: इजराइल गाजा पर कर रहा हमला

हमास के सैन्य ठिकानों पर इजरायली वायुसेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। गाजा पट्टी में बहुमंजिला इमारतों में स्थित हमास के सैन्य ठिकानों पर हमले का फुटेज भी जारी किया गया है। इजराइल ने वार की घोषणा की है।

इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला किया है। वहीं इसके बाद इजराइल भी लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है और कहा है कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं। इजरायल पर हुए हमले में कई विदेशी नागरिक भी फंसे हुए हैं। कई भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं।