हमास आतंकियों और इजरायल के बीच पांच दिन से जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि इजरायल हमास के सभी आतंकियों का खात्मा कर देगा। नेतन्याहू ने विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज़ के साथ मिलकर हमास आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई की निगरानी के लिए एक इमरजेंसी यूनिटी गवर्नमेंट और एक वॉर कैबिनेट का गठन किया। इस बीच, गाजा में एकमात्र पावर प्लांट में ईंधन खत्म हो गया और उसे बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इज़रायल ने इस क्षेत्र में भोजन, पानी, ईंधन और दवा के प्रवेश को रोक दिया है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इज़रायल पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने इजरायल के पीएम नेतन्याहू सहित वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इजरायल रवाना होने से पहले ब्लिंकन ने संवाददाताओं से कहा, “मैं एक बहुत ही सरल और स्पष्ट संदेश के साथ जा रहा हूं कि अमेरिका इजरायल का समर्थन करता है।”
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बार फिर इजरायल के प्रति अमेरिका का समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने साथ यह संदेश लेकर आया हूं कि आप स्वयं इतने ताकतवर हो सकते हैं कि अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम हों लेकिन जबतक अमेरिका है आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।’’
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि यह मीडिल ईस्ट के लिए गेम चेंजर है। यह सिर्फ इजरायल के बारे में नहीं है। ईरान, ISIS भी इसमें शामिल हैं, और मीडिल ईस्ट को अस्थिर करने की कोशिश करने वाली सभी ताकतें शामिल हैं… यह समझते हुए कि यह मीडिल ईस्ट में एक बड़ा बदलाव है, हम बहुत दूर तक जाएंगे, यदि नहीं, तो यह सभी उदारवादी शासनों को नुकसान पहुंचाएगा। इस कट्टरपंथी, धार्मिक विचारधारा को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि हमारे पास इसके सबूत हैं…ISIS-दाएश…बेरहमी से हत्या करते हैं, यह बिल्कुल दाएश है। यहां ISIS-दाएश कनेक्शन है…
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन इजरायल पहुंच गए हैं। हमास के साथ जारी युद्ध के बीच उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
#WATCH | Israel-Palestine conflict: United States Secretary of State, Antony Blinken reaches Tel Aviv, Israel.
— ANI (@ANI) October 12, 2023
(Source: US Network Pool/Reuters) pic.twitter.com/yEG7Hyte4s
इजरायल की सेना ने कहा है कि वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है लेकिन देश के नेताओं ने इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि बल जमीनी अभियान की तैयारी कर रहे हैं। इज़रायल ने लगभग 360,000 रिजर्व सैनिक बुलाए हैं और हमास की ओर से किए गए घातक हमलों के बदले में भीषण कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सेंट्रल इजरायल और वेस्ट बैंक के कई शहरों में फिर से रॉकेट अलर्ट सायरन बजने लगे हैं। पिछले 10 घंटे से इन इलाकों में शांति थी। अब यहां लगातार रॉकेट हमलों की आवाज सुनाई दे रही है। लोगों को अलर्ट रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा जा रहा है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
हमास अक्सा रेडियो ने गुरुवार को कहा कि गाजा में इजरायली हवाई हमले में पंद्रह फिलिस्तीनी मारे गए और कई घायल हो गए।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, गुरुवार को गाजा फेंस की सुरक्षा करते हुए इजरायली सेना ने चेतावनी दी कि जो कोई भी पास आएगा उसे गोली मार दी जाएगी।
हमास के हमले में कई विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई है जानकारी के मुताबिक हमले में 22 अमेरिकी की मौत की पुष्टि हो गई है। बंधक बनाए गए अनुमानित 150 लोगों में अज्ञात संख्या में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इसे लेकर सख्त चेतावनी दी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाओं के बीच ईरान को हमास के साथ इजरायल के संघर्ष में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी दी है।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे इजरायल की सेना ने कहा कि वह गाजा में हमास के ठिकानों पर 'बड़े पैमाने पर हमला' कर रही है।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, इज़राइल में थाई नागरिकों की मौत की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इज़राइल के लिए प्रस्थान से पहले कहा, “हम आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से खड़े हैं। हमने हमास द्वारा इजरायली पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ किए गए लगभग अवर्णनीय कृत्यों को देखा है। हर दिन, हम और अधिक सीख रहे हैं, यह अत्यंत हृदयविदारक है। आईएसआईएस के बाद से हमने इस तरह की दुष्टता नहीं देखी है और हम इसके खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहेंगे।”
हमास आतंकियों और इजराइल के बीच पांच दिन से जारी जंग के बीच भारत ने इजराइल से स्वदेश वापस आने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की घोषणा की। भारतीयों के पहले जत्थे को बृहस्पतिवार को एक विशेष उड़ान के जरिए इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है। अनुमान के मुताबिक, इस समय करीब 18,000 भारतीय इजराइल में हैं।
इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय, पढ़ें पूरी खबर
लेबनान में इंडियन आर्मी, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=x5c1Be7SzNw