इजरायल की ओर से गाजा शहर में “हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए” जमीनी हमले शुरू किए जाने के एक दिन बाद इजरायली सैनिक और टैंक बुधवार को क्षेत्र में और भीतर तक घुस गए। वहीं, इजरायल का सैन्य अभियान तेज होने के बीच बड़े पैमाने पर फलस्तीनियों के क्षेत्र छोड़कर भागने की खबरें हैं।
इजरायली सेना ने कहा कि वायुसेना और लड़ाकू इकाइयों ने जमीन पर सैनिकों के आगे बढ़ने से पहले पिछले कुछ दिनों में गाजा शहर पर 150 से अधिक बार हमला किया, जिससे वहां स्थित कई आवासीय टावर क्षतिग्रस्त हो गए। इजरायल का दावा है कि हमास इन टावर का इस्तेमाल सैनिकों पर नजर रखने के लिए कर रहा है।
गाजा में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजरायल की ओर से मंगलवार को रातभर किए गए हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सात अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों में छिड़ी लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या करीब 65 हजार पहुंच गई है। गाजा शहर में इजरायल के तेज होते सैन्य अभियान के बीच बड़ी संख्या में फलस्तीनी क्षेत्र छोड़कर भाग रहे हैं। इजरायल ने गाजा शहर के दक्षिण में बुधवार से दो दिन के लिए एक और गलियारा खोल दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग क्षेत्र से बाहर निकल सकें। एपी पारुल शफीक
इजरायल-हमास युद्ध में 65 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गये: स्वास्थ्य मंत्रालय
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध में 65 हजार से अधिक फलस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से मृतकों की संख्या बढ़कर 65,062 पहुंच गई है तथा 1,65,697 लोग घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इजरायल गाजा में नरसंहार कर रहा’, UNHRC नियुक्त स्वतंत्र विशेषज्ञों की रिपोर्ट को इजरायल ने बताया झूठी