इजरायल की गलियों में एक युवक अलादीन के भेष में ‘मैजिक कारपेट’ पर चलता हुआ दिखा। युवक ने यहूदी त्यौहार के मौके पर ऐसा किया। युवक की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियों को काफी
शेयर कर रहे हैं।
युवक ने पूरी ड्रेस अलादीन जैसी पहनी हुई थी। उसने बैंगनी बनियान, लाल टोपी और सफेद पेंट पहनी हुई है। एक छोटी सी डिवाइस भी दिखाई दे रही है, जो कि स्कैटबोर्ड जैसी मैजिक कारपेट को कंट्रोल करती है। ऐसी ड्रेस यहूदी त्यौहार पुरीम के मौके पर पहनी जाती है। इस बार यह त्यौहार 23 मार्च को था।