इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है। फिलिस्तीन की आधिकारिक सामाचार एजेंसी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है कि इजरायल ने गाजा के एक स्कूल पर हवाई हमला किया है। जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही करीब दर्जनों लोग घायल हुए हैं। वहीं इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास के एक कमांड सेंटर पर हमला किया है।

इजरायल द्वारा गाजा में की गई एयर स्ट्राइक ये पहली नहीं है बल्कि लगातार जारी है। शनिवार को हुए हमले में करीब 100 से अधिक फिलिस्तिनियों के मौत की खबर है। फिलिस्तिन की स्थानीय समाचार एजेंसी ने रॉयटर्स से बताया कि पूर्वी गाजा में रह रहे विस्थापित लोगों को निशाना बनाया गया है। वहीं हमास के अनुसार इजरायली हमला उस समय हुआ जब लोग सुबह की नमाज अदा कर रहे थे। इसी वजह से एक साथ लोग ज्यादा संख्या में मौजूद थे।

हमास द्वारा संचालित मीडिया ऑफिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “इजरायली हमले में सुबह की नमाज अदा कर रहे विस्थापित लोगों को निशाना बनाया गया, जिसके कारण मरने वाले लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई।” वहीं इस हमले को लेकर इजरायली वायु सेना ने कहा “हमास आतंकवादियों और कमांडरों के छिपने के स्थान के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले कमांड और नियंत्रण केंद्र पर हमला किया।”

पिछले कई दिनों से गाजा में हो रही एयर स्ट्राइक

पिछले दिनों गाजा में किए गए हमलों की बात करें तो बीते 4 अगस्त को इजरायल ने हमला किया था। 4 अगस्त को विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए आश्रम के रूप में रहने वाले लोगों पर हमला किया गया। इस हमले में 30 लोगों की मौत हुई। इससे पहले भी गाजा में हमास के स्कूलों पर इजरायली हमला हुआ था। जिसमें 17 लोग मारे गए थे। जबकि 1 अगस्त को 15 लोगों की हमले में मौत हुई थी। इन सभी हमलों को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि जहां भी हमला किया गया है कि वो सभी स्थान हमास के आतंकियों के कंट्रोल सेंटर के रूप में किया जा रहा था।