इजरायल ने ईरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या की पुष्टि की। इजराइल ने पुष्टि की है कि उसकी सेना ने साल 2024 की शुरुआत में तेहरान में हमास के पूर्व प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या कर दी थी। इस हत्या का खुलासा रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने किया। उन्होंने यमन के हूती विद्रोहियों को चेतावनी भी जारी की जिसमें कहा गया कि उनके नेतृत्व का भी यही हश्र हो सकता है।
द गार्जियन के अनुसार, काट्ज़ ने कहा, “हम हूतियों पर कड़ा प्रहार करेंगे और उनके नेतृत्व को खत्म कर देंगे, जैसा कि हमने तेहरान, गाजा और लेबनान में हानिया, सिनवार और नसरल्लाह के साथ किया था।”
गाजा में युद्ध विराम के लिए हमास की वार्ता का नेतृत्व करने के लिए जाने जाने वाले हानिया की 31 जुलाई को तेहरान के एक गेस्टहाउस में हत्या कर दी गई। इजराइल कैट्ज की टिप्पणी से ऐसा प्रतीत होता है कि पहली बार इजराइल ने इस्माइल हानिया की हत्या की बात स्वीकार की है जो जुलाई में ईरान में एक धमाके में मारा गया था। इस धमाके के पीछे इजरायल का हाथ माना जा रहा था और नेताओं ने पहले भी इसके शामिल होने के संकेत दिए थे। रिपोर्टों से पता चलता है कि हत्या में एक विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल किया गया था, जिसे इज़राइली गुर्गों ने कुछ हफ़्ते पहले लगाया था।
हमास ने इस्माइल हानिया की हत्या को बताया कायरतापूर्ण कृत्य
गार्जियन ने यह भी बताया कि हानिया की हत्या अन्य प्रमुख नेताओं की हत्या के बाद हुई है, जिनमें 27 सितंबर को बेरूत में हिजबुल्लाह के हसन नसरल्लाह और 16 अक्टूबर को गाजा में हमास के याह्या सिनवार शामिल हैं।
सीरिया में मचे बवाल के बीच इजरायल बदलने जा रहा नक्शा, पीएम नेतन्याहू ने बनाया यह प्लान
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हत्या की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया, जिसकी सज़ा ज़रूर मिलेगी। वहीं, कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने चेतावनी दी कि इस कृत्य से युद्ध विराम वार्ता और गाजा में बंधकों की रिहाई पर बातचीत में देरी होगी।
यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोही गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। इन हमलों में शनिवार को तेल अवीव पर किया गया मिसाइल हमला भी शामिल है जिसमें कम से कम 16 लोग घायल हो गए। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग