Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान पर बड़ा जवाबी हमला बोल दिया है और राजधानी तेहरान में स्थित ईरानी सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए हैं। इन हमलों की आवाज पूरे तेहरान में सुनने को मिली हैं। इजरायली सेना ने इन हमलों को जवाबी कार्रवाई बताते हुए कहा कि वह अपने देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए कुछ भी करेंगे।
इस हमले को लेकर इजरायली डिफेंस फोर्सेज की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया। इसमें इजरायली सेना ने कहा कि ईरानी शासन द्वारा इजराइल के खिलाफ महीनों से लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में, इजरायली सेना ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रहे हैं। ईरानी शासन और क्षेत्र में उसके प्रतिनिधि 7 अक्टूबर से लगातार इजराइल पर हमला कर रहे हैं।
इजरायल-ईरान तनाव के LIVE अपडेट्स
ईरान समेत 7 मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा इजरायल
सेना ने कहा कि इजरायल ईरानी धरती समेत सात मोर्चों पर लड़ रहा है। दुनिया के हर दूसरे संप्रभु देश की तरह इजराइल राज्य को भी जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है। हमारी रक्षात्मक और आक्रामक क्षमताएँ पूरी तरह से सक्रिय हैं। हम इजराइल राज्य और इजराइल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा करेंगे।
इजरायल की छोटी सी हिमाकत पर ईरान दागेगा 1000 मिसाइल, सामने आया पूरा प्लान
अमेरिका ने हमले को बताया- सेल्फ डिफेंस
इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए इन हमलों पर अमेरिका का भी बयान सामने आ गया है। अमेरिका ने इसे सेल्फ डिफेंस बताया है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा कि इजरायल ने यह हमला 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में दिया है। इजरायल का ये हमला सेल्फ डिफेंस में किया गया है। हालांकि अमेरिका ने इस हमले में खुद की संलिप्तता से इनकार किया है।
ईरान ने एक्टिव किया एयर डिफेंस सिस्टम
इजरायली हमले के बाद पूर्वी तेहरान में शनिवार को चार और विस्फोट हुए हैं। स्थानीय मीडिया ने कहा है कि राजधानी में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है। अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इजरायल ने 1 अक्टूबर को ईरान पर हुए मिसाइल हमलों का बदला लेने के लिए ये हमले किए हैं। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत की बात ईरान ने इजरायल पर हमले किए थे।
इजरायली हमले में हमास के टॉप लीडर सिनवार की मौत, शव का कराया जाएगा DNA टेस्ट
नेतन्याहू के घर पर हुआ था ड्रोन अटैक
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर भी ड्रोन हमला किया गया था, हालांकि उसमें पीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल्लाह ने ली थी। पीएम नेतन्याहू ने उस दौरान कहा था कि जिसने भी यह हमला किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
ईरान में इजरायल के जवाबी हमलों के बीच इराक ने अगली सूचना तक सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। यह कदम पश्चिम एशिया में इजरायल और ईरान, लेबनान और सीरिया जैसे अन्य देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है।