Israel-Iran War: इजरायल ने एक बार फिर लेबनान पर बड़ा हमला बोला है। बेरूत में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर एकसाथ हमला किया गया है। इसमें 60 से ज्यादा हिजबुल्लाह लड़ाकों के मारे जाने की खबर है। लेबलान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है। सबसे ज्यादा नुकसान बेका और बालबेक घाटी में हुई है। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लगभग 10 घर प्रभावित हुए और कई जगहों पर आग लग गईं।

हिजबुल्लाह ने भी किया पलटवार

हिजबुल्लाह की ओर से भी इजरायल पर हमला किया गया है। उत्तरी और मध्य इजरायल में लगभग 120 रॉकेट दागे गए। इस आईडीएफ के एक सैनिक की मौत की खबर है। इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान की ओर से 15 मिनट के अंदर लगभग 50 रॉकेटों ने उत्तरी इजरायल के ऊपरी गलील में कई स्थानों पर हमला किया, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार ने कहा कि कुछ रॉकेट ऊपरी गलील में एक सैन्य चौकी से सटे समुदाय अवीविम में गिरे, जिसे हिजबुल्लाह ने बार-बार निशाना बनाया है।

24 घंटे में 110 से ज्यादा हमले

इजरायल की फोर्स ने पिछले 24 घंटे में गाजा और लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। 100 से अधिक ठिकानों को एकसाथ निशाना बनाया गया है। इजरायली फाइटर जेट्स लेबनान की बेका घाटी और लिटानी नदी के उत्तर में लगभग 20 स्थलों पर हमला किया। इजरायली सेना आईडीएफ ने कहा कि दो विस्फोटक ड्रोनों ने लेबनान से इजरायल में घुसने का प्रयास किया, लेकिन इजरायली हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने से पहले उन्हें रोक दिया। इजरायल के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह से लेबनान ने इजरायल की ओर कम से कम 120 रॉकेट दागे हैं। ये हमले इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे सीमा पार संघर्ष के बीच हुए हैं।

यहां पढ़ें इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ी हर अपडेट

गौरतलब है कि गाजा में गाजा में इजरायली सेना का सैन्य ऑपरेशन लगातार जारी है। इससे बचने के लिए हमला के लड़ाके अस्पताल को अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इजरायल का आयोप है कि वाली एंबुलेंस का इस्तेमाल अपनी आवाजाही के लिए कर रहे हैं। हमास के लड़ाके कमल अदवान अस्पताल में मौजूद हैं। इसके बाद आईडीएफ के ऑपरेशन के दौरान वहां से 100 आतंकियों पकड़े गए।