Israel Iran Tension: इजरायल हमास युद्ध के दौरान इजरायली डिफेंस फोर्स ने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया है। इसको लेकर ईरान और इजरायल के बीच के टेंशन बढ़ गई है और पूरा मिडिल ईस्ट एक भंयकर युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। ईरान ने खुलकर कहा था कि वह इसका बदला इजरायल से लेगा लेकिन अब उसने विस्तार से बताया कि आखिर हानिया की मौत कैसे हुई है। खास बात यह है कि इजरायल के साथ इस पूरे विवाद में ईरान ने अमेरिका को भी घसीट लिया है।

ईरान ने हानिया की मौत को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वह इजरायल पर एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। AFP के मुताबिक संयुक्त में ईरान के मिशन ने कहा है कि वह चाहता है कि हिजबुल्लाह इजरायल के अंदर तक जाकर हमला करे। खास बात यह है कि अभी तक यही सूचना थी कि हानिया की मौत बम से हुई है लेकिन अब सामने आया है कि उसकी हत्या बेहद कम दूरी से उसे निशाना बनाकर की गई थी।

‘सही समय पर इजरायल पर करेंगे हमला’

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स एक बयान जारी किया है। गार्ड्स ने कहा कि हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या तेहरान में एक कम दूरी के प्रक्षेप्य (projectile) से की गई। इसका वारहेड लगभग सात किलोग्राम था। ईरान ने कहा है कि वह इस हमले का बदला इजरायल से उचित समय और उचित स्थान पर लेगा। ईरान ने इजरायल को दोषी ठहराया है।

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इस मामले में अमेरिका पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि हनिया की हत्या की साजिश को इजरायल ने अमेरिका के समर्थन से ही अंजाम दिया है। अंजाम दिया है। सरकार के समर्थन से रचा और अंजाम भी दिया, इजरायल को जवाब जरूर मिलेगा।

युद्ध की दहलीज पर खड़ा मिडिल ईस्ट

जानकारी के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा के लुसैल कब्रिस्तान में इस्माइल हानिया को दफनाया गया है। हानिया की अंतिम यात्रा में शामिल हजारों लोगों ने इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की और बदला लेने की मांग की। हानिया और उसके अंगरक्षक के ताबूत पर फलस्तीन का झंडा लपेटे गया था। हानिया की मौत के बाद आशंका जताई जा रही है कि गाजा युद्ध पश्चिम एशिया में फैल सकता है।

दूसरी ओर हमास के वरिष्ठ नेता सामी अबू जुहरी का कहना है कि इजरायल का अंत अब करीब है। हमास के एक अन्य नेता खलील अल-हया ने दावा किया है कि तेहरान में मिसाइल हमले में हानिया को मारा गया है। घटना को ठीक वैसे ही अंजाम दिया गया जैसे हाल ही में हमास, हिजबुल्ला और ईरान के खास लोगों को मारा गया।