Israel Attack Iran, Israel Iran News in Hindi: ईरान-इजराइल का संघर्ष चार दिनों से जारी है। ईरान के सरकारी टीवी चैनल के मुख्यालय पर इजरायल ने बमबारी की है। इस हमले में कई पत्रकार भी घायल बताए जा रहे हैं। इजरायल के विमानों ने तेहरान में बमबारी की। ईरान और इजरायल के बीच जमकर हमले हो रहे हैं। इस बीच रविवार रात को ईरानी मिसाइल हमले में तेल अवीव में मौजूद अमेरिका के दूतावास की ईमारत को नुकसान पहुंचा। इसके बाद इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इजरायल में अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने इसकी पुष्टि की। हालांकि अमेरिकी राजनयिक कर्मचारियों में से किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। एक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने कथित तौर पर इजराइल में हाइफा रिफाइनरी को टारगेट किया। फोरडो न्यूक्लियर साइट के पास कई जोरदार धमाके हुए। इसकी वजह से जमीन हिल गई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 13 जून को संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में 224 लोग मारे गए हैं और 1,277 से ज्यादा घायल हैं। वहीं, अमेरिका में स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप ने ईरान में 406 लोगों के मारे जाने का दावा किया है। इससे पहले रविवार को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि अगर इजरायल अपना अभियान जारी रखता है तो तेहरान की तरफ से भी जोरदार कार्रवाई की जाएगी।
इजरायल में क्या है हालात: इजरायल में हालात की बात की जाए तो रात भर और रविवार को ईरानी हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए। अब तक मरने वालों की संख्या 13 पहुंच गई है। रविवार को बैट यम में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने एक इमारत को टारगेट किया। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हाइफा के पूर्व में अरब शहर तमरा में एक अपार्टमेंट की इमारत में चार और लोग मारे गए। हमलों के बाद देश के क्षेत्रों में 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। शनिवार को एक वीडियो मैसेज में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि इजरायल अयातुल्ला के शासन की हर जगह और हर टारगेट पर हमला करेगा।
न्यूक्लियर टॉक में शामिल नहीं होगा ईरान: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि अगर इजरायली हमले जारी रहे तो वह अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता में शामिल नहीं होंगे। अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रोन के साथ बातचीत में पेजेशकियन ने कहा कि ईरान कूटनीति का पक्षधर है, लेकिन वह दबाव में तर्कहीन मांगों को स्वीकार नहीं करेगा।
इजरायल और ईरान का संघर्ष लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को उत्तर-पूर्वी तेहरान में एक अंडरग्राउंड बंकर में ले जाया गया है, ईरान इंटरनेशनल ने रिपोर्ट की है।
सीएनएन ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इजरायली योजना का विरोध किया है।
इजरायली इमरजेंसी सर्विस मैगन डेविड एडोम ने कहा है कि उन्होंने सोमवार की सुबह ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद शारीरिक रूप से घायल 29 लोगों को निकाला है।
ईरान और इजरायल के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारत दोनों देशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर बारीकी से नजर रख रहा है।
ईरान ने इजरायली हमले के दौरान सीजफायर टॉक को खारिज कर दिया है। तेहरान ने कथित तौर पर मध्यस्थ कतर और ओमान से कहा कि वे गंभीर वार्ता तभी करेंगे जब ईरान इजरायली हमलों का जवाब देने के लिए तैयार हो जाएगा।
शाहिद बेहेश्टी ने एएनआई को फोन पर बताया, ‘हम अपने अपार्टमेंट के बेसमेंट में फंसे हुए हैं । हम हर रात धमाके सुनते हैं। इनमें से एक धमाका सिर्फ़ 5 किलोमीटर दूर हुआ था। हम तीन दिनों से सोए नहीं हैं।’
इजराइल ने पुष्टि की है कि उसने पूर्वोत्तर ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया है, जिसमें एक सैन्य ईंधन भरने वाले विमान को निशाना बनाया गया, जिसे उसकी सेना ने “ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से किया गया सबसे लंबी दूरी का हमला” बताया है।
Iran-Israel War: राष्ट्रपति ट्रंप लिखते हैं कि ईरान और इजरायल के बीच डील होनी चाहिए, वो डील होकर रहेगी, जिस तरह से मैंने भारत और पाकिस्तान में करवाई।
जैसे भारत-पाकिस्तान में डील करवाई, ईरान-इजरायल के बीच भी होगी शांति: ट्रंप
सूत्रों ने बताया कि गौतम अडानी के नेतृत्व वाले समूह के इजराइल स्थित हाइफा बंदरगाह को ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, तथा माल ढुलाई का काम बिना किसी बाधा के जारी है। शनिवार देर रात ईरान ने इजरायल के हाइफा बंदरगाह और पास की एक तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया, जो इस सप्ताह के शुरू में ईरान के परमाणु और अन्य ठिकानों पर तेल अवीव द्वारा किए गए हमले के जवाब में था। मामले से अवगत दो सूत्रों ने बताया कि बंदरगाह पर रासायनिक टर्मिनल में शार्पनेल गिरे और कुछ अन्य प्रक्षेपास्त्र तेल रिफाइनरी में गिरे। उन्होंने दावा किया कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, अडानी के बंदरगाह पर हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ा। – पीटीआई
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ईरान और इजरायल के बीच “जल्द ही” शांति होगी, उन्होंने कहा कि कई अनिर्दिष्ट बैठकें हो रही हैं और दोनों देशों को एक समझौता करना चाहिए। इजराइल और ईरान ने रविवार रात को एक-दूसरे पर नए हमले किए, जिसमें कई लोग मारे गए। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “ईरान और इजरायल को एक समझौता करना चाहिए, और वे एक समझौता करेंगे”, उन्होंने आगे कहा कि “हमारे यहां जल्द ही शांति होगी”।
जर्मनी के नवनिर्वाचित चांसलर, दक्षिणपंथी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) के फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा कि इजरायल ने अग्निशमन यंत्रों के लिए जर्मनी से संपर्क किया है और जर्मनी उन्हें उपलब्ध कराएगा। टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, इससे पहले इजरायल के उत्तरी शहर हाइफा में स्थित बाजान तेल रिफाइनरी परिसर की सुविधाओं को नुकसान पहुंचा था। ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के तहत, इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य बुनियादी ढांचे और तेल भंडारों के खिलाफ कई हमले किए। कल रात, IDF ने ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय, परमाणु परियोजना के लिए SPND मुख्यालय, ईंधन भंडार और “अन्य लक्ष्यों पर हमले किए, जहाँ ईरानी शासन ने अपने परमाणु अभिलेख छिपाए हैं।”
Iran-Israel War: पोस्ट में कहा गया है कि हम ईरान में सभी से अनुरोध करते हैं कि दूतावास से स्थिति पर अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम लिंक से जुड़ें। कृपया ध्यान दें कि यह टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो वर्तमान में ईरान में हैं।
ईरान में इंडियन एंबेसी ने भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर; टेलीग्राम लिंक से मिलेगा हर ताजा अपडेट
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने ईरान के साथ संघर्ष के दौरान इज़रायल की यात्रा न करने की सलाह दी है, क्योंकि इससे संघर्ष बढ़ने का खतरा है। कार्यालय ने इज़रायल में रहने वाले नागरिकों को स्थानीय अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है।
इजराइल की एल अल एयरलाइंस ने रविवार को कहा कि इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष के कारण उसने 23 जून तक कई यूरोपीय शहरों के साथ-साथ टोक्यो और मॉस्को के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं। इज़रायली एयरलाइन्स ने कहा कि 17 जून तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं तथा इज़रायली हवाई क्षेत्र अभी भी बंद है।
एल अल ने कहा, “संबंधित सुरक्षा और विमानन अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद, हम अधिक से अधिक इजरायलियों को घर लौटने की अनुमति देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, धीरे-धीरे अपनी नियमित उड़ान अनुसूची को फिर से शुरू करेंगे और इजरायल के निकट गंतव्यों से बचाव उड़ानें संचालित करेंगे।” (रॉयटर्स)
आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा कि तीन दिन से भी कम समय में आईडीएफ ने ईरान में 170 से अधिक ठिकानों और 720 सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया।
अरब मीडिया के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कल रात के ऑपरेशन का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि “वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने तेहरान के ऊपर से उड़ान भरी और सैन्य खुफिया निदेशालय के निर्देश पर ईरानी परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बुनियादी ढांचे और लक्ष्यों पर हमला किया।”
उन्होंने कहा, “इन छापों के तहत 80 से अधिक ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें ईरानी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय, परमाणु परियोजना के लिए एसपीएनडी मुख्यालय और अन्य लक्ष्य शामिल हैं, जहां ईरानी शासन ने अपने परमाणु अभिलेख छिपा रखे हैं।”
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि इजरायल पर हमले तभी रुकेंगे, जब इजरायल अपना सैन्य अभियान बंद कर देगा। विदेशी राजनयिकों के साथ एक बैठक में अराघची ने कहा, ‘हम अपना बचाव कर रहे हैं, हमारा बचाव पूरी तरह से वैध है। यह बचाव आक्रामकता के प्रति हमारी प्रतिक्रिया है। अगर आक्रामकता बंद हो जाती है, तो स्वाभाविक रूप से हमारी प्रतिक्रियाएं भी बंद हो जाएंगी।
इजरायली मीडिया ने बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि केंद्रीय शहर बट याम में ईरानी मिसाइल हमले के बाद लापता माने गए सात लोगों में से चार लोग अस्पतालों में पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य तीन को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। रात में हुए इस हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
ईरान ने कहा है कि उसने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर इज़राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के सदस्य होने का आरोप है।रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दो लोगों को अल्बोरज प्रांत में उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे विस्फोटक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तैयार कर रहे थे।
ईरान ने कहा कि तेहरान में शाहरान तेल डिपो को इजरायली हमले में निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने तेहरान के पास एक तेल रिफाइनरी पर भी हमला किया। ईरान ने शनिवार को इजरायली हमले के कारण आग लगने के बाद दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र, साउथ पारस में भी आंशिक रूप से उत्पादन रोक दिया।
शनिवार देर रात से रविवार तक ईरानी मिसाइलों ने उत्तरी इजरायल को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने एक बयान में संकेत दिए हैं कि ईरान संघर्ष विराम करना चाहता है। अरागची ने कहा कि अगर इस्राइल उनके देश पर हमले बंद कर देता है तो वे भी हमले नहीं करेंगे।
ईरान के तेल मंत्रालय ने रविवार को राज्य मीडिया को बताया कि इस्फहान रिफाइनरी में परिचालन अप्रभावित है और इजरायली हमलों के बीच किसी भी घटना या हमले के ऑनलाइन दावों से इनकार किया।
इजराइली प्रधानमंत्री के बेटे अवनर नेतन्याहू की सोमवार को होने वाली शादी ईरान के साथ चल रहे संघर्ष के कारण रद्द कर दी गई।
इजरायल के साथ संघर्ष के बीच ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा कि ईरान पर इजरायली हमला अमेरिका के साथ परमाणु चर्चा को “पटरी से उतारने” के उद्देश्य से था। अराघची ने विदेशी राजनयिकों से कहा, “यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि इजरायली शासन परमाणु मुद्दे पर कोई समझौता नहीं चाहता है। वह वार्ता नहीं चाहता है और कूटनीति नहीं चाहता है।” उन्होंने शुक्रवार के हमलों को “कूटनीति को कमजोर करने और वार्ता को पटरी से उतारने का प्रयास” बताया।
ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों से किए गए हमले में इजरायल को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है। इजरायल में कई मकान हमले में तबाह हो गए हैं और अब मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 10 हो गया है।
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और ईरान के बीच मिसाइल हमले की एक रात के बाद जॉर्डन ने रविवार सुबह अपने हवाई क्षेत्र को फिर से खोल दिया।
इजरायल और ईरान के बीच मिसाइल हमलों के बाद तेल अवीव का शेयर बाजार पहले कारोबारी सत्र में लाल निशान पर खुला।
IDF ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ईरान के लोग सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाके को छोड़कर चले जाएं। IDF ने X पर की गई एक पोस्ट में कहा है कि लोगों को अगले आदेश तक वापस नहीं आना चाहिए क्योंकि सैन्य प्रतिष्ठानों के पास आपकी मौजूदगी से आपके जान को खतरा हो सकता है।
ईरान ने इजरायल पर एडवांस बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। साथ ही खामेनेई ने अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन को वॉर्निंग भी दी थी।
इजरायली सेना के अनुसार, ईरान ने रविवार रात को इजरायल की ओर कई यूएवी लॉन्च किए, लेकिन उनमें से कई को रोक लिया गया।
